ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

Bihar News: खेत की सीमा को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिलाएं सहित दर्जनों घायल

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के धपरी गांव में खेत की अड्डा कटने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडे और खंती से हुए हमले में महिलाओं सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 28 Jul 2025 07:07:37 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत धपरी गांव के पूरवारी बहियार में खेत के अड्डा (सीमा) कटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग, जिसमें महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सभी घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


दरअसल, घटना धपरी गांव की है, जहां गांव के ही संजय यादव और वृद्धावन कुमार अपने-अपने खेत में धान की रोपनी की तैयारी कर रहे थे। दोनों की जमीनें अलग-अलग हैं, लेकिन कथित रूप से संजय यादव द्वारा दो दिन पूर्व ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान वृद्धावन कुमार के खेत की अड्डा (सीमारेखा) कट गई थी। उस दिन भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी, जिसे ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था।


रविवार को जब दोनों परिवार खेत में रोपनी करने पहुंचे, तो दो दिन पहले की बात को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। जैसे ही झगड़े की खबर दोनों पक्षों के परिवारवालों तक पहुँची, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर लाठी, डंडे और खंती से हमला करना शुरू कर दिया। 


इस हिंसक झड़प में वृद्धावन कुमार और उनके चार भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी के सिर फट गए। वहीं, संजय यादव, उनकी पत्नी अनिता देवी सहित दूसरे पक्ष के कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को अंदरूनी चोटें और हड्डी टूटने की जानकारी सामने आई है। इस दौरान झगड़ा शांत कराने पहुँचे भोला यादव भी चोटिल हो गए। इसके अलावा दोनों पक्षों के कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।


पहला पक्ष का सदस्य हरिशंकर यादव ने बताया कि "हम लोग अपने खेत में चुपचाप रोपनी कर रहे थे। दो दिन पहले जो बात हुई थी, हम उसे भूल गए थे, लेकिन उधर से लोग आकर फिर से झगड़ा शुरू कर दिए। हम पर हमला किया गया, जिससे हमारे घर के कई लोग घायल हो गए। हम न्याय चाहते हैं।" प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बरतने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट- इम्तियाज खान