Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jun 2025 09:01:49 AM IST
निरिक्षण करते मुंगेर डीएम - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में अब केवल 25 दिन बाकी हैं और इसके लिए मुंगेर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मुंगेर के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कच्ची कांवड़िया पथ का निरीक्षण करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं, जैसे धर्मशाला, शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था की प्रगति की जांच की।
इस दौरान निरीक्षण में कई कार्यों की गति धीमी पाए जाने और कुछ टेंडर अभी तक जारी न होने पर डीएम ने नाराजगी भी जताई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को 30 जून तक सभी कार्य पूरे करने का सख्त निर्देश दिया ताकि बाबाधाम जाने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।
श्रावणी मेला एक माह तक चलता है, यह हर साल लाखों कांवड़ियों को आकर्षित करता है। इस दौरान श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर 105 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार के देवघर स्थित बाबाधाम पहुंचते हैं। इस यात्रा का 26 किलोमीटर हिस्सा मुंगेर जिले से होकर गुजरता है। कच्ची कांवड़िया पथ पर कांवड़ियों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। डीएम ने बताया कि सड़क निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, स्वास्थ्य, सुरक्षा और बिजली व्यवस्था की जांच की गई है। कई स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, लेकिन कुछ जगहों पर काम की गति संतोषजनक नहीं है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सुविधाएं समय पर और उच्च मानक के साथ तैयार की जाएं। कुछ कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया में देरी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पथ पर शौचालय, पेयजल, और स्वास्थ्य शिविर जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह कार्यशील हों।
इस बारे में बात करते हुए मुंगेर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया है कि “कच्ची कांवड़िया पथ के 26 किलोमीटर हिस्से का निरीक्षण किया गया है। सभी विभागों को 30 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कुछ जगहों पर प्रगति धीमी है और कुछ टेंडर अभी तक जारी नहीं हुए हैं। सभी अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है ताकि कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो।”
मो. इम्तियाज की रिपोर्ट