बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: शादी के महज 9 दिन बाद बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई नई नवेली दुल्हन, गहने और पैसे ले गई साथ

Bihar News: मुंगेर में शादी के सिर्फ 10 दिन बाद नई दुल्हन पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि वह नकद रुपये और जेवरात भी साथ ले गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 13 Dec 2025 05:43:04 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 9 दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से फरार हो गई। आरोप है कि दुल्हन अपने साथ घर के गहने और नकद रुपये भी ले गई। मायके पक्ष ने पड़ोसी युवक पर भगाने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल पक्ष ने नई दुल्हन पर जेवर और पैसे लेकर फरार होने की बात कही है। मामले में तारापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को धनबाद से बरामद कर लिया है।


दरअसल, यह मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है। जहां थाना क्षेत्र के मानिकपुर की रहने वाली  युवती स्नेहा की शादी 1 दिसंबर को तारापुर थाना क्षेत्र के ही साढ़ी गांव निवासी जितेंद्र झा के साथ हुई थी। 2 दिसंबर को विदाई के बाद वह ससुराल साढ़ी गांव पहुंची। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन 10 दिसंबर की शाम स्नेहा अचानक घर से लापता हो गई। 


घटना की सूचना ससुराल पक्ष की अंजना देवी ने मायके वालों को दी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि स्नेहा अपने साथ गहने-जेवर और घर में रखी नकदी भी ले गई है। मायके पक्ष की ओर से स्नेहा की मां सोनी देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि धनबाद निवासी कुंदन यादव, जो पहले पड़ोसी था और घर में आना-जाना करता था, उसने स्नेहा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। 


उन्होंने बताया कि स्नेहा की पढ़ाई-लिखाई नानी के घर धनबाद में हुई थी और शादी उसकी सहमति से हुई थी। किसी प्रेम संबंध की जानकारी होने से उन्होंने इनकार किया है। वहीं ससुराल पक्ष की अंजना देवी ने भी प्रेम प्रसंग की बात को खारिज करते हुए कहा कि स्नेहा के अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर तारापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्नेहा को धनबाद से सकुशल बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।