1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Aug 2025 10:03:03 PM IST
मुन्ना भाई गिरफ्तार - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
MUNGER: मुंगेर में आयोजित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के डीएलएड परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। मामला तब उजागर हुआ जब बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान एक युवक की पहचान उसके फोटो से मेल नहीं खा रही थी।
परीक्षा केंद्राधीक्षक नीतिन कुमार को संदेह हुआ, जिसके बाद पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह अरवल जिला के माणिकपुर निवासी मुकेश कुमार है और अपने भांजे जहानाबाद निवासी राकेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा है।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि केंद्राधीक्षक के आवेदन पर भांजे और मामा दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले ने परीक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि बायोमेट्रिक प्रणाली के चलते फर्जीवाड़ा समय रहते पकड़ में आ गया।