1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 10:21:08 PM IST
मुंगेर को बड़ी सौगात - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUNGER: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुंगेर जिले को अक्टूबर के पहले सप्ताह 2 या 3 अक्टूबर को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। उस दिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों दो बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। 5 हजार करोड़ की लागत से बन रहे गंगा पथ (मरीन ड्राइव) और 14 एकड़ में 250 करोड़ की लागत से बनने वाला मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी संयुक्त रूप से करेंगे।
बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार सौगातों की बौछाड़ कर रही है। मुंगेर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए , सड़क , स्वास्थ्य, शिक्षा और भी कई जन उपयोगी योजनाओं का लगातार शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। आगामी अक्टूबर के पहले सप्ताह में 2 या 3 तारीख मुंगेर वासियों के लिए एक विशेष दिन साबित होने वाला है। इस दिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों दो बड़े प्रोजेक्ट जिसमे 5 हजार करोड़ की लागत से बन रहे गंगा पथ (मरीन ड्राइव ) और 14 एकड़ में बन 250 करोड़ की लागत से बनने वाला मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी। कहा कि वे मुंगेर अक्टूबर के पहले सप्ताह 2 या 3 तारीख को आयेंगे और यहां के लोगों को बड़ा तोहफा देंगे। उस दिन मुंगेरवासियों के लिए दीपावली का दिन होगा। इस दिन दिल्ली में कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा संचाली मदर डेयरी को जमालपुर के औद्योगिक क्षेत्र के 14 एकड़ भूमि में 250 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा तो मुंगेर 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला गंगा पथ (मरीन ड्राइव ) का भी शिलान्यास होगा और ये दोनों योजना बनने के बाद मुंगेर में आर्थिक विकास के साथ साथ मुंगेर में पर्यटन का भी विकास होगा ।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट