मुंगेर में तीन दिनों से लापता युवक का शव झील में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

मुंगेर के हवेली खड़गपुर झील में 29 वर्षीय युवक सुमन कुमार का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। वह तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Nov 2025 10:40:15 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

MUNGER: मुंगेर में तीन दिनों से लापता 29 वर्षीय युवक का हवेली खड़गपुर झील में तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।  


मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने हवेली खड़गपुर झील में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को झील से बाहर निकलवाया और शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की।


 छानबीन के दौरान पता चला कि शव मोहनपुर गांव के 29 वर्षीय सुमन कुमार का है, जो 18 नवंबर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पहले ही खड़गपुर थाना में दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सुमन कुमार के रूप में की। सुमन कुमार मोहनपुर निवासी संजय शर्मा का बड़ा बेटा था और रायपुरा सैनिक चौक पर साइबर कैफे चलाता था। 


अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। घर में मातम का माहौल है, जबकि गांव के लोग भी बड़ी संख्या में झील स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने सुमन की मौत को संदिग्ध बताते हुए आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को झील में फेंक दिया गया है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों को जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया है। ताकि घटनास्थल और शव से जुड़े सबूतों की गहन जांच की जा सके। अधिकारियों के अनुसार परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।