मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो धंधेबाज गिरफ्तार

मुंगेर में बाकरपुर स्थित एक घर में हथियार निर्माण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। दो हथियार निर्माता मोहम्मद समीर और तारीफ अनवर को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Sep 2025 06:35:00 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

MUNGER: मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। मुफ्फसिल थाने की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बाकरपुर में एक घर में हथियार बनाए जा रहे हैं। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर स्पेशल टीम के साथ उस घर में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में दो हथियार निर्माता गिरफ्तार हुए, जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना निवासी मो समीर और मो तारीफ अनवर के रूप में हुई।


पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई हथियार तस्करों और निर्माताओं के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 


मुंगेर में हाथियार निर्माण का इतिहास काफी पुराना रहा है। यही कारण है कि यहां के अवैध हाथियार निर्माता इस काले धंधे को करने से बाज नहीं आते है। जबकि पुलिस की लगातार कार्रवाई इन हथियार तस्करों और निर्माताओं के खिलाफ होती है। इस बार मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। 


पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि बाकरपुर में एक घर में हथियार का निर्माण किया जा रहा है।  जिसके बाद अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक स्पेशल टीम के साथ जब बाकरपुर स्थित एक घर में छापे मारी की गई तो पुलिस ने वहां से हाथियार निर्माण करते दो हथियार निर्माता जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना निवासी मो समीर और मो तारीफ अनवर के रूप में हुई । पुलिस ने वहां से एक देशी कट्टा , तीन अर्धनिर्मित पिस्टल  और हथियार बनाए के समान भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।