ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

Bihar News: 15 सालों के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से शुरू होगा यातायात, उत्तर बिहार को मिलेगी जाम से राहत

Bihar News: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास अगले सप्ताह से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। शुरुआत में दो लेन और अगस्त के अंत तक चारों लेन चालू हो जाएंगी। उत्तर बिहार से पटना की यात्रा होगी आसान और जाम मुक्त।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Jul 2025 09:35:41 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: उत्तर बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 15 सालों के लंबे इंतजार के बाद हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास पर अगले सप्ताह से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके पहले चरण के उद्घाटन की पूरी तैयारी कर ली है। पहले चरण में बायपास के पूर्वी हिस्से की दो लेन को यातायात के लिए खोला जाएगा, जबकि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक चारों लेन को पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा.


जाम से मिलेगी मुक्ति, पटना जाना होगा आसान

इस बायपास के चालू हो जाने से उत्तर बिहार के जिलों—जैसे मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि—से राजधानी पटना तक का सफर अब और आसान हो जाएगा। जाम की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को अब  बिना जाम वाला नया रास्ता मिलेगा।


पूर्वी साइड तैयार, आरओबी का काम अंतिम चरण में

एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, बायपास के पूर्वी हिस्से का कालीकरण (ब्लैकटॉपिंग) और अन्य संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) की शटरिंग हटाने का काम शेष है। जैसे ही रेलवे द्वारा ब्लॉक उपलब्ध कराया जाएगा, आरओबी को पूरी तरह खोल दिया जाएगा और आम जनता के लिए दो लेन चालू कर दी जाएगी।


पश्चिमी साइड पर तेजी से चल रहा कार्य

बायपास के पश्चिमी हिस्से की शेष दो लेन पर भी कार्य तेजी से जारी है। अनुमान है कि अगस्त के तीसरे सप्ताह तक यहां भी शटरिंग हटाकर पूरी सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इस तरह, बायपास पर सभी चार लेन एक साथ संचालन में आ जाएंगी।


मरम्मत और निगरानी पर विशेष ध्यान

17 किलोमीटर लंबे इस बायपास पर निर्माण कार्य के दौरान कुछ स्थानों पर साइड फ्लैंक के धंसने की शिकायत मिली थी। एनएचएआई ने तत्परता दिखाते हुए उन स्थानों पर कंक्रीट ढलाई कर मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही, दो निगरानी गाड़ियों की सहायता से पूरे मार्ग पर नियमित निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं रेन कट (वर्षा से कटाव) या मिट्टी धंसने की आशंका हो, तो तत्काल मरम्मत की जा सके।


डेढ़ दशक बाद पूरी हुई परियोजना, लागत 216 करोड़ रुपये

इस परियोजना का निर्माण कार्य करीब डेढ़ दशक पहले शुरू हुआ था, जिसकी कुल लागत 216 करोड़ रुपये रही है। लेकिन भू-अधिग्रहण, मुआवज़े और प्रशासनिक अड़चनों के कारण इसका कार्य बार-बार बाधित होता रहा। अंततः पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2023 में पुनः निर्माण शुरू किया गया। तीन बार निर्माण की समय-सीमा बढ़ाई गई, लेकिन अब यह बायपास आखिरकार पूर्ण होने के करीब है।