Bihar News: साइबर ठगों के जाल में फंसा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नौकरी के लालच में गंवा दिए ₹7 लाख 72 हजार

Bihar News: मुजफ्फरपुर में साइबर ठगी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदित्य कुमार ने 7.72 लाख गंवाए, HR बनकर ठगों ने ऑनलाइन जॉब का दिया था झांसा। साइबर थाने में FIR, जांच जारी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 10:16:45 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड स्थित सरस्वती नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदित्य कुमार साइबर ठगों के जाल में फंसकर 7.72 लाख रुपये गंवा बैठे हैं। ठगों ने खुद को बड़ी कंपनी का HR बताकर घर बैठे 15-20 हजार रुपये कमाने का झांसा दिया और छोटे-छोटे कामों के नाम पर पैसे ऐंठ लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


यह घटना 11 अप्रैल को शुरू हुई, जब आदित्य के मोबाइल पर व्हाट्सएप से अनजान नंबर पर कॉल आया। कॉलर ने खुद को प्राइवेट कंपनी का HR बताया और टेलीग्राम ऐप पर होटल रेटिंग बढ़ाने का काम ऑफर किया। हर काम के बदले 30 रुपये का वादा किया गया। शुरू में छोटी रकम ट्रांसफर करने पर 15,420 रुपये लौटाए गए, जिससे भरोसा बढ़ा। लेकिन धीरे-धीरे टैक्स, कमीशन और सत्यापन के बहाने 26 बार में कुल 7,72,980 रुपये ऐंठ लिए। जिसके बाद बैंक खाता बंद होने पर ठगी का पर्दाफाश हुआ।


मुजफ्फरपुर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने इस बारे में बताया है कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू हो गई है। बैंक से शेष राशि होल्ड कराई गई है और एफआईआर दर्ज कर जांच चल रही है। ठगों के खाते ट्रैक किए जा रहे हैं और साइबर सेल का दिल्ली-मुंबई से लिंक मिला है।