Bihar News: भीषण सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद बवाल, आक्रोशित लोगों ने किया NH जाम

Bihar News: कांटी थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर के पास NH-27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रंजीत मिश्रा की मौत। पुलिस कार्रवाई में जुटी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 09:04:45 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में NH-27 पर सरमस्तपुर के पास देर रात एक दुखद सड़क दुर्घटना में थर्मल कॉलोनी के सुरक्षाकर्मी की जान चली गई है। ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे बाइक सवार रंजीत मिश्रा को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे मौके पर ही घायल हो गए।


रंजीत वैशाली जिले के निवासी थे और कांटी थर्मल प्लांट कॉलोनी में निजी एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड का काम करते थे। उनका अपना डेरा सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा मंदिर के पास था। हादसे के समय वे ड्यूटी खत्म कर डेरे की ओर जा रहे थे।


हादसे के बाद आसपास के लोग जुट गए और सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे NH-27 पर करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल रंजीत को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।


कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है और हादसे में शामिल वाहन जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल और और इलाके के लोग सदमें में हैं।