1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 21 Jul 2025 09:44:46 AM IST
बाबा गरीबनाथ धाम - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हाजीपुर के पहलेजा घाट से कांवर लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष से शहर को गुंजायमान कर दिया। जिला प्रशासन ने सुरक्षा और दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की थी।
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया है। हाजीपुर के पहलेजा घाट से कांवर लेकर आए श्रद्धालु विभिन्न मनोकामनाओं के साथ मंदिर पहुंचे थे। रविवार रात से ही जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और सोमवार को भारी भीड़ उमड़ी है।
इस शुभ अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर में अर्घा लगाया गया और बड़ा LED स्क्रीन स्थापित किया गया ताकि सभी भक्त बाबा गरीबनाथ के दर्शन और जलाभिषेक का लाइव प्रसारण देख सकें। हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक मार्ग पर जगह-जगह बैरिकेडिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
रिपोर्टर: मनोज