1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Jul 2025 09:22:35 AM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक स्कूल वैन की पिकअप वैन से टक्कर हो गई। हादसे में स्कूली वैन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चों को हल्की चोटें आईं हैं। स्थानीय लोग बच्चों को बचाने आगे आए और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर करजा थाना से कुछ दूरी पर सुबह हुआ है। एक मैजिक स्कूली वैन 8 से 10 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूली वैन का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, और करीब आधा दर्जन बच्चों को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद बच्चे डर से रोने लगे और चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को समझा-बुझाकर करजा थाना ले गए और हल्की चोट वाले बच्चों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि गनीमत थी कि बड़ा हादसा टल गया, वरना गाड़ी में सवार बच्चों को गंभीर चोट भी लग सकती थी।
ग्रामीणों ने पिकअप वैन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। स्कूल संचालक को सूचना देने के बाद दूसरी गाड़ी भेजकर बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। करजा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्टर: मनोज कुमार