Bihar News: बिहार के इस जिले में आग ने निगल लिया पूरा परिवार, 5 की मौत

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परिवार के 5 सदस्य जिंदा जले। 5 गंभीर रूप से घायल..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Nov 2025 09:33:52 AM IST

Bihar News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 में शनिवार तड़के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में एक ही परिवार के पांच सदस्य जिंदा जलकर मर गए हैं। जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।


यह भयानक घटना गेना साह के घर की है। आग इतनी तेज थी कि परिवार के सदस्य बाहर भी नहीं निकल पाए। मृतकों में दो बच्चे, उनके माता-पिता और एक अन्य सदस्य शामिल हैं।


इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया।


डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने पांच मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी मिली है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है, जांच के बाद सटीक कारण स्पष्ट होगा।


रिपोर्टर: मनोज