Bihar News: शराब तस्करी में पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रहीं बिहार की महिलाएं, इस जिले से 2 गिरफ्तार

Bihar News: UP से शरीर में शराब बांधकर ला रही दो महिला तस्कर हुईं गिरफ्तार। एक महिला को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और दूसरी महिला को ढोली रेलवे स्टेशन से धर दबोचा गया..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Nov 2025 07:54:59 AM IST

Bihar News

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: बिहार में 2 महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के भटनी से मौर्या एक्सप्रेस में कुछ महिला तस्कर शरीर में शराब बांधकर बिहार ला रही हैं। सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की गई।


जिसके बाद एक महिला को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और दूसरी महिला को ढोली रेलवे स्टेशन से धर दबोचा गया। महिला पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो दोनों ने कमर और शरीर में प्लास्टिक की पन्नी से शराब की बोतलें बांधी हुई थीं। साथ ही कुछ बोतलें झोले में भी मिलीं। 


उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया है कि दोनों महिलाएं यूपी के भटनी से शराब लेकर बिहार आ रही थीं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त शराब की मात्रा और कीमत का आकलन किया जा रहा है। पूछताछ में सप्लायर और अन्य लोगों के नाम पता करने की कोशिश की जा रही है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद इस तरह की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।  


रिपोर्टर: मनोज