1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 10:46:13 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रामदयालु रेलवे स्टेशन पर विकास की नई हवा चल रही है। समस्तीपुर मंडल के इस स्टेशन को मॉडल टर्मिनल बनाने की योजना पर काम तेज हो गया है। मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमी को पूरा करने के लिए यहां सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान में दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म जोड़े जाएंगे, जिससे यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा। सोनपुर के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने हाल ही में स्टेशन का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा की। यह कदम अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत उठाया जा रहा है और पहले से ही 31 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है।
रामदयालु स्टेशन पर मौजूदा प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास नई रेल लाइन बिछाने की भी तैयारी है। एक तरफ पहली लाइन और दूसरी तरफ एक और लाइन डालकर दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म बनेंगे। इसके लिए मौजूदा पैनल रूम और ऑफिस भवनों को हटाकर पीछे शिफ्ट किया जाएगा, ताकि और जगह बने। एक साल पहले ही इसकी सर्वे हो चुकी थी, लेकिन अब डीपीआर तैयार करने का काम जोर पकड़ रहा है। सर्वे के बाद डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा और मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। जरूरत पड़ने पर जमीन अधिग्रहण भी किया जा सकता है, ताकि सब कुछ सुचारू रूप से चले।
इस विकास से न सिर्फ ट्रेनों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि स्टेशन शहर से बेहतर जुड़ेगा। अमृत भारत स्कीम के तहत अलग एंट्री-एग्जिट गेट, वेटिंग रूम, बुकिंग काउंटर और एक्जीक्यूटिव लाउंज जैसी सुविधाएं भी जुड़ेंगी। मुजफ्फरपुर जैसे व्यस्त इलाके में यह बदलाव यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। एक साल पहले का सर्वे फिर से उपयोगी हो रहा है, जिससे प्रोजेक्ट में देरी न हो। रेलवे का फोकस है कि स्टेशन न सिर्फ सुंदर बने, बल्कि फंक्शनल भी बने।
इसके अलावा स्काईवॉक ब्रिज की योजना से पैदल यात्रियों को भी फायदा होगा। बाइक और साइकिल वालों के लिए अलग ब्रिज बनेगा, जिससे स्टेशन आने-जाने में ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी। कुल मिलाकर, रामदयालु स्टेशन का यह रूपांतरण मुजफ्फरपुर की रेल यात्रा को नई ऊंचाई देगा। उम्मीद है कि मंजूरी जल्द मिलेगी और काम तेजी से आगे बढ़ेगा, ताकि यात्री जल्द ही इन सुविधाओं का लुत्फ उठा सकें।