1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 16 Jun 2025 11:09:07 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI
Bihar News: बिहार के प्रतिष्ठित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबा लाल पासवान ने कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉ. पासवान ने दोनों अधिकारियों के विरुद्ध एससी-एसटी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि 14 जून 2025 को पार्ट-2 की विशेष परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की सूची तैयार करने के सिलसिले में कुलपति ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया। वहां कुलपति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और त्यागपत्र देने के लिए दबाव डाला। साथ ही, डॉ. पासवान ने आरोप लगाया कि प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने भी उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की।
परीक्षा नियंत्रक ने यह भी दावा किया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से दो उप परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति की है, जो विश्वविद्यालय अधिनियम के विरुद्ध है। उनका कहना है कि यह सब उन्हें पद से हटाने के लिए किया जा रहा है। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने डॉ. पासवान के सभी आरोपों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत करार दिया है। वहीं एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले, परीक्षा नियंत्रक की ओर से कुलपति के खिलाफ राज्यपाल को संबोधित एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुलपति पर परेशान करने का आरोप लगाया गया था हालांकि, फर्स्ट बिहार इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।