1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Tue, 05 Aug 2025 09:06:15 PM IST
CO ने दर्ज कराया FIR - फ़ोटो GOOGLE
Fake Residence Certificate Bihar: बिहार में फर्जी निवास प्रमाण पत्र को लेकर हर दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। कभी ट्रैक्टर तो कभी ‘डॉग बाबू’ के नाम से तो कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया। हालांकि सीओ ने आवेदन को रद्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाती है कि दूसरा मामला सामने आ जाता है। इस बार मजफ्फरपुर से अजीबोगरीब नाम का आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है।
औराई अंचल में एक अजीबोगरीब नाम का निवास प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा हुआ है. प्रखंड के खेतलपुर गांव के किसी व्यक्ति ने निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें अपना नाम दरिंदा, पिता का नाम राक्षस व माता का नाम कराफटन लिखा है. वहीं आवेदक के फोटो के स्थान पर कार्टून अटैच किया गया है. इसका आवेदन संख्या BRCCO/2025/17108171है.
आवेदन फार्म 24 जुलाई को ऑनलाइन भरा गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद अंचलाधिकारी ने आवेदन को निरस्त करते हुए सोमवार को औराई थाने में घटना में शामिल असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने प्राथमिकी में बताया है कि चुनाव आयोग द्वारा चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य में बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरह की साजिश रची गयी है.
