1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 21 Nov 2025 10:29:45 PM IST
प्यार में धोखा! - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ पांच वर्षों तक कथित तौर पर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मारपीट और गहने ठगने का भी आरोप लगाया है। सोनम कुमारी नाम की पीड़िता ने आरोपी राजू सहनी उर्फ राधे के खिलाफ सिकंदरपुर थाने में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई है।
फेसबुक पर हुई दोस्ती
पीड़िता सोनम कुमारी ने बताया कि करीब चार–पांच वर्ष पहले आरोपी राजू सहनी (निवासी अखाड़ाघाट रोड) ने फेसबुक के माध्यम से उससे संपर्क साधा। बातचीत बढ़ी और प्रेमजाल में फंसाकर उसने मोबाइल नंबर हासिल किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर बालूघाट रोड स्थित एक कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगा। इस दौरान आरोपी ने कई वर्षों तक उसका लगातार यौन शोषण किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे होटल आस्था सहित कई अन्य जगहों पर भी ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा।
शादी की बात पर ठगे गहने और की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि जब भी वह शादी के लिए दबाव डालती, आरोपी हमेशा बहाने बनाकर टाल देता था। इसी दौरान उसने पीड़िता के सोने के झुमके, गले की चेन और दो अंगूठियां जिसकी कुल कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है जिसे ठग लिया। आरोप है कि अंतिम बार 10 नवंबर 2025 को शादी की बात करने पर आरोपी ने अपने घर बुलाकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, शादी से साफ इनकार कर दिया और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
दूसरी शादी की भनक लगने पर पहुंची पुलिस के पास
पीड़िता को जब 4 अगस्त 2025 को पता चला कि आरोपी किसी दूसरी जगह शादी करने की तैयारी कर रहा है, तो उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुंची। उस समय राजू सहनी ने सबके सामने शादी का वादा किया, लेकिन अगले ही दिन अपने दोस्त के नंबर से मैसेज कर शादी से इनकार कर दिया और दूसरी लड़की के साथ तस्वीर भेज दी। पीड़िता के आवेदन के आधार पर सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दुखी कुमार महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है। पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुट गई है और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।