1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 04:40:19 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 27 अक्टूबर 2025 को जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना निवासी जगजीत सिंह के घर में चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे गहना चोरी कर लिया था। जिसे लेकर मिठनपुरा थाने में केस दर्ज करवाया गया था। मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी शेख अमीर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का गहना बरामद किया गया। सख्ती से पूछताछ के दौरान शेख अमीर ने बताया कि वो दुकानदार को चोरी का गहना बेच देता हैं। उसी की निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना निवासी कन्हैया कुमार और बाजपट्टी थाना निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।
दोनों ज्वेलरी शॉप चलाता था। इसके पास से एक लॉकेट, चार गले का पेंडेंट, एक गले का चैन, तीन डायमंड रिंग, दो डायमंड कान की बाली, छह सोना की बाली समेत कई आभूषण बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। वही अन्य सामान की बरामदगी व गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।