Bihar News: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस की मौजूदगी में चली लाठियां; वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई. पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 29 Jun 2025 08:32:05 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


वायरल हो रहे तीन मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक निर्माणाधीन मकान के सामने भारी भीड़ के बीच दोनों पक्ष मारपीट कर रहे हैं, जबकि पुलिसकर्मी बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल उठाते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि प्रशासन जानबूझकर मामले को भड़कने दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों की आवाजें वीडियो में सुनाई दे रही हैं जो मारपीट करनेवालों को दोषी बता रही हैं।


वीडियो को आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है, जिसके बाद मामला और भी गरमा गया है। पार्टी ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, यह घटना भूमि विवाद के कारण हुई है। पुलिस मौके पर दोनों पक्षों को शांत कराने गई थी, लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के प्रयास किए। इस संबंध में दोनों पक्षों से आवेदन लिया गया है और जांच के आधार पर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालाकि, फस्ट बिहार झारखण्ड इस वीडियो की पूष्टी नहीं करता है। 


फिलहाल, क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि आगे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।