मुजफ्फरपुर में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने शिक्षिका कोमल कुमारी को गोली मारकर हत्या कर दी। भाई के साथ घर लौटते समय हुई वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Nov 2025 08:50:48 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अपने भाई के साथ जा रही एक युवती को गोली मार दी गई। गोली लगने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुसहरी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों के साथ इलाज के लिए घायल युवती को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान तरौरा गांव निवासी कोमल कुमारी के रूप में हुई है। 


छोटे भाई आदित्य ने बताई आपबीती

मृतका के भाई आदित्य कुमार ने बताया कि बहन के साथ बाइक से मुसहरी ब्लॉक के तरफ से घर जा रहे थे, तभी अचानक एक नकाबपोश अज्ञात बदमाश के द्वारा गोली मार दी गई और फिर रुक कर देखा जब तक हम गाड़ी लगाते तब तक वह भाग निकला। आदित्य ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बात अपराधी हाथ में हथियार लहराते हुए फरार हो गया। 


परिजनों के साथ घायल को पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुसहरी थाना पुलिस के द्वारा घायल युवती को इलाज के लिए परिजनों के साथ मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।


परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल 

घटना से पीड़ित परिवार का अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक कमल की मां लगातार पुलिस से कोमल को बचा लेने की मिन्नत मांग रही थी । पूरे मामले में पूछे जाने पर मुशहरी थाना के थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने कहा कि एक युवती को तरौरा बांध के समीप अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई थी। घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।