Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 14 Sep 2025 03:11:09 PM IST
मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी - फ़ोटो सोशल मीडिया
MUZAFFARPUR: बिहार में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी में अभी से ही तमाम पार्टियां लग गयी है। एक ओर जहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिहार के कई जिलों में हो रहा है वही विपक्षी पार्टियां भी अपनी तैयारी में लग गयी है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के कांटी में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित किया और एनडीए की सरकार पर जोरदार हमला बोला।
तेजस्वी यादव ने कांटी की जनता से यह कहा कि वो 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। मुजफ़्फ़रपुर के कांटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो कहा वह कांग्रेस के लिये था या फिर कार्यकर्ताओं के लिये यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या सच में आरजेडी अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि ऐसा हुआ तो महागठबंधन के अन्य दलों का क्या होगा?
मुजफ़्फ़रपुर के कांटी हाईस्कूल में अपने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। फिर लालू प्रसाद यादव की उपलब्धियों गिनाई। अंत मे कहा कि हम फिर आएंगे। आप सब यह समझ लीजिये कि बिहार के 243 सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ने जा रहा है । आगे उन्होंन कहा कि चाहे वह मुजफ़्फ़रपुर की सीट हो ,चाहे गायघाट की सीट हो बोचहां की सीट हो चाहे कांटी हो या मुन्ना जी की सीट हो तमाम 243 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे।
उनकी बातें सुनकर सब हैरान रह गये। क्योंकि इनमें से मुजफ़्फ़रपुर सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं । तेजस्वी यादव के इस बयान के अब सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं । दरअसल जब राहुल गांधी से यह सवाल पूछा गया था की महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा ? तब राहुल गांधी ने इसका जबाब टाल दिया था । आज तेजस्वी यादव के 243 सीट पर चुनाव लड़ने के बयान ने फिर से एक बार इस चर्चे को हवा देने का काम किया है।
तेजस्वी यादव ने कांटी की सभा में कहा कि लालू जी ने रेलवे का चार-चार कारखाना दिया। रेलवे का किराया हर बजट में कम किया। 90 हजार करोड़ का मुनाफा रेलवे को लालू जी ने दिया। गरीब एसी में चले इसे लेकर लालू जी ने गरीब रथ चलाया। लालू जी ने गरीबों को जो मान और सम्मान दिया आज ये भाजपा के लोग आपसे वोट देने का अधिकार छीन रहे हैं। आपके अस्तित्व को मिटाना चाह रहे है। लालूजी लोहिया जी कहते हैं वोट का राज मतलब चोट का राज।
आज यही भाजपा वाला लोग बेईमानी करने पर लगा है लेकिन आप सभी को एकजुट है हम फिर आपलोगों के बीच आएंगे। इस बार 243 सीट पर तेजस्वी चुनाव लड़ेगा। चाहे कांटी मुजफ्फरपुर बोचहा गायघाट हो या फिर मुन्ना जी का क्षेत्र हो हर जगह से तेजस्वी चुनाव लड़ने का काम करेगा। आप लोगों से अपील है कि तेजस्वी को देखकर वोट दीजिए जो बिहार को आगे ले जाने का काम करेगा।