ब्रेकिंग न्यूज़

लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल विद्या विहार पूर्णिया ने रचा इतिहास: लगातार दूसरी बार बना अंडर-14 CBSE फुटबॉल चैंपियन, अंडर-17 में भी पहली बार जीता कांस्य Bihar Bhumi: चकबंदी वाले गांवों में भू-अर्जन राशि किसे मिलेगी ? राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ACS ने सभी DM को भेजा पत्र..दिया यह निर्देश,जानें... Bihar Crime News: बिहार में तीन गाड़ियों से 35 लाख की विदेशी शराब जब्त, अनलोडिंग के दौरान अचानक पहुंच गई पुलिस

बिहार-झारखंड में भारी बारिश से बाढ़ का कहर, कई जिलों में बिगड़े हालात

हार और झारखंड में भारी मानसूनी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नालंदा जिले में तटबंध टूटने और सड़कों पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन कई इलाकों में लोगों के बीच नाराजगी भी दिखी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Jul 2025 02:42:35 PM IST

Bihar

- फ़ोटो GOOGLE

NALANDA: बिहार और झारखंड में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है और दोनों राज्यों में मूसलधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। झारखंड में भारी बारिश के बाद वहां से लगभग 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे कई नदियां उफान पर आ गई हैं और बिहार के विभिन्न जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।


नालंदा में बाढ़ की स्थिति गंभीर

नालंदा जिले की कई नदियों, विशेष रूप से लोकायन, जीराईन और पंचाने नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी गई है। इससे जिले के कई इलाकों में तटबंध टूटने की घटनाएं सामने आई हैं। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में स्थिति और भी चिंताजनक है, जहां कई स्थानों पर सड़कों के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन लगातार लाउडस्पीकर और माइकिंग के जरिए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को संभावित बाढ़ खतरे के प्रति सतर्क कर रहा है।


आशानगर समेत कई इलाकों में सड़क संपर्क टूटा

पंचाने नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण आशानगर, हबीबपुरा, सलेमपुर, सोहसराय अड्डा और बसारबीघा के बीच का मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसी तरह, लोकायन नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण चिकसौरा, हिल्सा और एकंगरसराय जैसे इलाकों में तटबंध टूटने की खबरें मिल रही हैं, जिससे आसपास के गांवों में पानी घुसने लगा है।


प्रशासन की सक्रियता और जनता की नाराजगी

नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार खुद आपदा प्रबंधन टीम के साथ लगातार प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जा रहा है। हालांकि, रविदास टोला जैसे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात से उनके घरों में पानी घुस गया, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी या राहतकर्मी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। स्थानीय निवासी कहते हैं, "हम रातभर भगवान भरोसे रहे। चारों ओर गंदा पानी भर गया है और महादलित टोले में अब बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है।"