Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 16 Jun 2025 09:08:08 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के राजगीर जू सफारी में जल्द ही देश का चौथा शेर प्रजनन केंद्र स्थापित होने जा रहा है। जो वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। वन विभाग ने शेरों की तेजी से बढ़ती संख्या और शावकों की 100% सर्वाइवल दर को देखते हुए इसकी तैयारी शुरू कर दी है। राजगीर का प्राकृतिक वातावरण शेरों के प्रजनन और संरक्षण के लिए आदर्श साबित हुआ है, जिसने इस केंद्र को राष्ट्रीय स्तर पर खास बना दिया है। यह कदम न केवल बिहार के लिए बल्कि देश के वन्यजीव संरक्षण प्रयासों के लिए भी एक मील का पत्थर होने जा रहा।
वर्तमान में राजगीर जू सफारी में 11 शेर हैं, जो पिछले तीन वर्षों में 5 से बढ़कर दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। साल 2024-25 में सात शावकों का जन्म हुआ था, अगस्त में दो, नवंबर में तीन और जनवरी में दो। सभी शावक स्वस्थ हैं, जो इस बात का सबूत है कि राजगीर का पर्यावरण शेरों के लिए अनुकूल है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि 20.54 हेक्टेयर में बनने वाला यह प्रजनन केंद्र शेरों के जीवन चक्र को और बेहतर बनाएगा। यह केंद्र शेर सफारी क्षेत्र का हिस्सा होगा, जिसे विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
वैसे बता दें कि राजगीर जू सफारी केवल शेरों तक ही सीमित नहीं है। यह 191 हेक्टेयर में फैला एक अनूठा स्थल है, जहां बाघ, तेंदुआ, भालू और हिरण जैसे वन्यजीवों के लिए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। बाघ सफारी के लिए 20.50 हेक्टेयर, तेंदुआ सफारी के लिए 20.63 हेक्टेयर, भालू सफारी के लिए 20.60 हेक्टेयर और हिरण, चीतल, सांभर जैसे शाकाहारी प्राणियों के लिए 45.62 हेक्टेयर का क्षेत्र है। इसके अलावा, 10.74 हेक्टेयर में एवियरी जोन और 0.38 हेक्टेयर में बटरफ्लाई पार्क पर्यटकों को प्रकृति के और करीब लाता है।
शेर प्रजनन केंद्र की स्थापना से राजगीर जू सफारी का महत्व और बढ़ेगा। यह न केवल वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी बिहार को नई पहचान दिलाएगा। वन विभाग की यह पहल स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैव विविधता संरक्षण के लिए एक मॉडल बन सकती है। भविष्य में यह केंद्र न केवल शेरों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि शोध और शिक्षा के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थल बनेगा। राजगीर जू सफारी की यह उपलब्धि बिहार के लिए वाकई में गर्व का विषय है।