1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Aug 2025 09:58:52 AM IST
RAOD ACCIDENT - फ़ोटो Google
RAOD ACCIDENT : बिहार के अंदर सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लागों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामन इ आया है। जहां सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार,नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां रहुई थाना क्षेत्र के भेण्डा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग एसएच 78 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। जिसमें तीन लागों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
बताया जा रहा है कि, कार ने करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिसके बाद यह 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में गड्ढे में गिरने से गाड़ी में सवार चार लोगों में से तीन युवकों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। जिसे बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
इधर, सुबह होने पर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया, तब जाकर तीन लोगों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना इस हादसे का मुख्य कारण हो सकता है।