ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर

Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में विश्वकर्मा पूजा के बाद हुए हवन के कारण एक बड़ा अग्निकांड सामने आया है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला की है, जहां बुधवार देर रात असम फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 02:26:48 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में विश्वकर्मा पूजा के बाद हुए हवन के कारण एक बड़ा अग्निकांड सामने आया है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला की है, जहां बुधवार देर रात असम फर्नीचर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि आसपास का इलाका भी इसकी चपेट में आ गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि एसबीआई बैंक के एक ग्राहक सेवा केंद्र और दुकान के बगल में खड़ी एक कार भी इसकी चपेट में आ गई। आग से उठती लपटें और धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। कई लोगों ने अपनी संपत्ति को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं था।


सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखी एक कार जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी। इसके अलावा, दुकान में रखा अन्य कीमती सामान भी नष्ट हो गया। घटना के दौरान एक गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे आग और भयानक हो गई।


दुकान संचालक संतोष कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दुकान में हवन का आयोजन किया गया था। पूजा के बाद वे दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात जब धुआं और आग की लपटें दिखीं तो स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी। आशंका है कि हवन कुंड से निकली चिंगारी से ही यह आग लगी, जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। स्थानीय निवासी सत्येंद्र पासवान ने बताया कि आग इतनी जबरदस्त थी कि लोग मिलकर भी उसे बुझा नहीं सके। दमकल टीम के आने के बाद ही स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।


लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।


ऐसा अनुमान है कि इस हादसे में करीब 35 से 40 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।