1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 10 Dec 2025 06:57:56 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Dsp Transfer: नीतीश सरकार ने एक डीएसपी को हटा दिया है. उन्हें मुख्यालय बुलाकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है. हटाने के पीछे प्रशासनिक वजह बताई गई है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया
नवादा में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) मनोज कुमार को प्रशासनिक आधार पर बिहार पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है. गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक इन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस-11 जमुई में पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर मिश्रा को नवादा का पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) बनाया गया है.
चुनाव आयोग के आदेश पर हटाया गया
गृह विभाग ने नवादा में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) मनोज कुमार को हटाने के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजा है. गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने 3 नवंबर 2025 को पत्र भेजा था. अब गृह विभाग ने डीएसपी को हटाने संबंधी अनुपालन रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद को भेज दिया है.
