1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 08:34:17 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार में गुरुवार को नवादा जिले के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने एक बोलोरो पिकअप (BR01GH) की छत में बने गुप्त तहखाने से 371.860 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह तस्कर आसनसोल से यह बड़ी खेप फतुहा ले जा रहा था।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया है कि झारखंड की ओर से आ रही खाली पार्सल वाली पिकअप को एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रोका गया। बाहर से गाड़ी एकदम खाली ही लग रही थी, लेकिन संदेह होने पर जब छत की शीट हटाई गई तो अंदर पूरा एक गुप्त तहखाना मिला। उसमें 716 बीयर केन और 76 टेट्रा पैक ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की पैक थे। इस खेप की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गिरफ्तार चालक सन्नी कुमार फतुहा का ही रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूला है कि यह खेप संतोष नाम के व्यक्ति को सौंपनी थी। हैरानी की बात यह कि सन्नी को पिछले साल रजौली चेकपोस्ट पर भी 1800 लीटर शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। उत्पाद विभाग ने बिहार मद्यनिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और स्वास्थ्य जांच के बाद चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।