बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर

बगहा के रामनगर में बगही देवराज के पास कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मेडिकल टीम हादसे का शिकार हुई, 5 लोग घायल और एक एएनएम की हालत गंभीर। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 10:47:27 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

BAGAHA: बगहा के रामनगर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। लौरिया–रामनगर मुख्य मार्ग पर बगही देवराज के पास ट्रक को साइड देने के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, बेतिया स्थित डॉ. सरोज वर्मा नर्सिंग होम की मेडिकल टीम रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित परिवार नियोजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। कार में एक डॉक्टर, दो ओटी असिस्टेंट और दो एएनएम मौजूद थीं। बगही देवराज के पास पहुंचते ही ट्रक से बचने के प्रयास में वाहन का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर पहुँचाया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम. काज़िम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल एक एएनएम को बेहतर इलाज के लिए बेतिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।