Bihar Road Accident: बिहार में स्कूल बस और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल

Bihar Road Accident: बगहा के रामनगर में स्कूल बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में 4 लोग जख्मी हो गए. एक स्कूली बच्चा आतिफ अली समेत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 26 Dec 2025 03:59:35 PM IST

Bihar Road Accident

- फ़ोटो Reporter

Bihar Road Accident: पश्चिम चंपारण के बगहा के रामनगर क्षेत्र में तेलपुर देवराज गांव के पास राजहंस पब्लिक स्कूल की बस और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हुई। बस में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे में चार लोग घाय हो गए हैं।


जख्मी बच्चों और स्कॉर्पियो सवारों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामनगर पीएचसी में आतिफ अली का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य जख्मी निजी अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।


जख्मी कौशल अली ने बताया कि घने कोहरे के बावजूद बस चालक ने तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों ने सरकार से आग्रह किया है कि ठंड के मौसम में स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।