Assembly Election: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुईं एक्ट्रेस पार्नो मित्रा

Assembly Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की सियासत तेज हो गई है. बांग्ला अभिनेत्री पार्णो मित्रा ने भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थाम लिया है.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 26 Dec 2025 05:16:04 PM IST

Assembly Election

- फ़ोटो social media

Assembly Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल की सियासत तेज हो गई है। शुक्रवार को बांग्ला फिल्म अभिनेत्री पार्णो मित्रा ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं।


पार्णो मित्रा ने तृणमूल कांग्रेस भवन में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा, "सभी इंसान गलतियां करते हैं। उन गलतियों को सुधारने का समय आ गया है। मैं टीएमसी में शामिल होकर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं।"


पार्णो मित्रा 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और बीजेपी की टिकट पर बराहनगर सीट से चुनाव लड़ा था। उस समय उनके सामने तृणमूल कांग्रेस के तापस रॉय थे। अब तापस रॉय भाजपा में शामिल हो चुके हैं और वर्तमान में बराहनगर से टीएमसी की विधायक सायंतिका बनर्जी हैं।


पार्णो ने कहा, "मैं छह साल पहले बीजेपी में शामिल हुई थी। लगता है इस बार मुझे खुद को ठीक कर लेना चाहिए। मैंने वही किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम ने मुझे प्रेरित किया है।" मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस अवसर पर पार्णो मित्रा को पार्टी का झंडा सौंपते हुए कहा, "पार्णो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम से आकर्षित होकर हमारी पार्टी में आई हैं।"


पार्णो ने 2007 में छोटे पर्दे पर रवि ओझा के ‘खेला’ सीरियल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बड़े पर्दे पर उन्हें अंजन दत्त ने लाया। उनके फिल्म पोर्टफोलियो में 'रंजना अमी आर असब ना', 'बेडरूम', 'मश मिष्टी एंड मोर', 'राजकहिनी', 'अलीनगरेर गोलकधंधा', 'अपूर पांचाली', 'अंक की कथा' जैसी फिल्में शामिल हैं।


2019 में भाजपा में शामिल होने के बाद, पार्णो मित्रा को 2021 के विधानसभा चुनाव में बराहनगर निर्वाचन क्षेत्र से नामित किया गया, लेकिन वह टीएमसी के तापस रॉय से हार गईं। उस साल भाजपा ने पायल सरकार, श्राबंती चटर्जी, तनुश्री चक्रवर्ती जैसे कई सितारों को अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा, लेकिन अधिकांश अभिनेत्रियां हार गईं।