1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Nov 2025 05:12:33 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया
BETTIAH: बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा वार्ड नंबर 6 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कथित रूप से गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान हजारी साह के रूप में हुई है।
परिजनों का आरोप है कि बीते दिनों बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने बड़ी घटना का रूप ले लिया। मृतक के परिजन मन्नूलाल साह ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बेनाथ साह और उनकी पत्नी ने उनके परिवार के सदस्यों से मारपीट की थी। इस मामले में उन्होंने बैरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।
परिजनों के अनुसार एफआईआर दर्ज कराने के बाद से ही आरोपित पक्ष के द्वारा लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इसी तनाव के बीच बीते 25 नवंबर की रात घटना को अंजाम दिया गया।
मन्नूलाल साह ने बताया कि रात के समय जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे, तभी बेनाथ साह, मुन्नना साह और उनके सहयोगियों के द्वारा हजारी साह की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी। शोर सुनकर जब परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपित लोग वहां से फरार हो चुके थे। हजारी साह गंभीर रूप से घायल हो चुके थे और उनकी हालत नाजुक थी।
परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आज 26 नवंबर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश जारी है।