1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 24 Jan 2026 02:12:38 PM IST
मारपीट का वीडियो वायरल - फ़ोटो Reporter
Bihar News: खबर बेतिया से हैं जहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर रील बनाने को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक मेडिकल छात्र और बाहर से आए एक युवक के घायल होने की बात कही जा रही है। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, बाहर से आया एक युवक अपने मेडिकल छात्र मित्र से मिलने जीएमसीएच परिसर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान कुछ छात्रों ने उसे परिसर में घूमते हुए देखा और उससे पूछताछ की। युवक ने अपने दोस्त से मिलने की बात कही, लेकिन छात्रों ने उससे फोन पर बात कराने को कहा। इसी बीच युवक का दोस्त फोन रिसीव नहीं कर सका, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान युवक के साथ हाथापाई की गई, जिसमें वह घायल हो गया। वहीं बीच-बचाव करने आए कुछ मेडिकल छात्रों को भी चोटें लगने की सूचना है। घटना के बाद परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस संबंध में टीओपी प्रभारी मदन माझी ने बताया कि कुछ बाहरी युवक कॉलेज परिसर में रील बनाने का प्रयास कर रहे थे, जिसका छात्रों ने विरोध किया। इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि घायल युवक को नगर थाना बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो को लेकर हमारा चैनल किसी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।