Bihar News: बारात पहुंची, सभी रश्में हुईं..., लेकिन दुल्हन ने मंडप पर आते ही शादी से किया इनकार

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरिया गांव में शनिवार की शाम खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Nov 2025 10:40:10 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरिया गांव में शनिवार की शाम खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, बारात शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैतापुर गांव से धूमधाम के साथ मंडप में आई थी। द्वारपूजा के दौरान जैसे ही दुल्हन और दूल्हा आमने-सामने आए, महिलाओं के बीच कानाफूसी शुरू हो गई और दुल्हन चौंक गई।


सूत्रों के अनुसार दूल्हा एक आंख से दिव्यांग था और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पहले से संदेह जताया गया था। हालांकि दूल्हे ने चश्मा पहनकर इसे छुपाया हुआ था। दुल्हन ने तुरंत शादी से इनकार कर दिया और कहा कि किसी भी हालत में यह विवाह नहीं करेगी। जबरदस्ती करने पर दुल्हन ने खुदकुशी की चेतावनी दी।


दुल्हन के इनकार के बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस और हाथापाई की नौबत आ गई। बरातियों में हड़कंप मच गया और गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में हस्तक्षेप किया। घंटों चली पंचायत और बातचीत के बाद मामला निपटाया गया।


दुल्हन के भाई ने भी बहन का साथ दिया और चेतावनी दी कि अगर ज्यादा दबाव बनाया गया तो अप्रिय घटना घट सकती है। इसके बाद दोनों पक्षों ने स्थिति को शांत किया और बारात बिना दुल्हन के ही बैतापुर लौट गई। खुशियों में जुटा गांव अचानक रातों-रात तनाव और अफरातफरी का केंद्र बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना ने समाज में शादी और विवाह के निर्णय में सहमति और व्यक्तिगत पसंद का महत्व उजागर किया है।