1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Nov 2025 06:11:45 PM IST
वीडियो वायरल - फ़ोटो REPORTER
BAGAHA: इस वक्त की बड़ी खबर बगहा के रामनगर से आ रही है, जहां भाजपा के नव निर्वाचित रामनगर विधायक नंदकिशोर राम एक्शन में दिखे। मिड डे मील में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन को देखकर वो आगबबूला हो गये। बीजेपी विधायक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक की जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि किसी कीमत में आपकों नहीं बख्शुंगा, मैं भी उसी समाज से आता हूं जिस समाज से ये बच्चे आते हैं।
दरअसल भाजपा के नवनिर्वाचित रामनगर विधायक नंदकिशोर राम मधुबनी गांव स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां बच्चों को दिये जाने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता और वहां की व्यवस्था को देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक की जमकर फटकार लगा दी।
उन्होंने कहा कि स्कूल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो मैं छोडूंगा नहीं। उनके खिलाफ विभाग को लिखूंगा और कार्रवाई करूंगा। साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि जिस समाज के बच्चे यहां पढ़ते हैं ,मै भी उसी समाज से आता हूं। इनके अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा की आपके बच्चे ऐसा खाना खाएंगे। खाना सुधारिये खाने में गड़बड़ी होगी तो आपलोग चैन से रहने नहीं रहियेगा। तीन महीने से आप यहां है एक बार भी किचेन में जाकर आपने देखा कि बच्चों को कैसा खाना खिलाया जाता है। आपके पदाधिकारी फोन लाइन पर है। ऐसा खाना बच्चों को खिलाया जाता है महाराज पूरे शरीर में आप लोग को कोढ़ निकल जाएगा। आपका बॉचमैन कहने पर गेट नहीं खोलता है जब कहा जाता है कि विधायक आए हुए है। आपलोग एक मिनट में ठीक हो जाइएगा।
विधायक के सामने प्रधानाध्यापक टाई लगाकर खड़े रहे और चुपचाप उनकी बातें सुनते रहे। इतना कहने के बाद विधायक जी वहां से चले गये। लेकिन यह वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, देखते ही देखते यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं। बीजेपी विधायक के इस रूख की लोग तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों को कहना है कि ऐसे प्रिसिंपल पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिसे यह भी पता नहीं कि बच्चों को खाने में क्या दिया जा रहा है।
पटना से सूरज की रिपोर्ट
बगहा: रामनगर BJP विधायक एक्शन में-स्कूल के मिड-डे मील की हालत देखकर भड़क उठे और हेडमास्टर को फटकार लगाई। विधायक नंदकिशोर राम ने मामले को घोटाला बताया। उनका कहना है कि विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में भारी अनियमितताएँ पाई गई हैं।#Bagaha #Ramnagar #MidDayMeal #VidhayakAction… pic.twitter.com/aOwUb5HEw8
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) November 26, 2025