अटल पथ स्कॉर्पियो हादसे में 3 गिरफ्तार, चौथा फरार, महिला सिपाही की हत्या का केस दर्ज

एसएसपी ने बताया कि यह लापरवाही नहीं बल्कि मर्डर का मामला है। स्कॉर्पियों में बीजेपी का झंडा लगे होने पर एसएसपी ने कहा कि किसी पार्टी का झंडा लगने से उसने ऐसा कर दिया ये मानना मेरे ख्याल से थो़ड़ा ज्यादा है। झंडा लगा हुआ किसी पार्टी का हो सकता है...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Jun 2025 03:51:02 PM IST

bihar

स्कॉर्पियो का मालिक निखिल राज गिरफ्तार - फ़ोटो REPORTER

Patna: बुधवार 11 जून की देर रात पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ था। रात करीब 12:30 बजे वाहनों की जांच के दौरान दीघा की ओर से तेज रफ्तार (लगभग 90 किमी/घंटा) में आ रही एक स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एएसआई अवधेश और महिला सिपाही कोमल हवा में उछलकर दूर जा गिरे। इस मामले में स्कॉर्पियों के मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इन चारों के खिलाफ महिला सिपाही की हत्या का केस दर्ज कराया गया है।


पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। कहा कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त 4 लोग स्कॉर्पियों पर सवार थे। गाड़ी 21 वर्षीय निखिल राज के नाम से रजिस्टर्ड है। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय निखिल ही गाड़ी चला रहा था। घटना के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। गाड़ी पर सवार चार लोगों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 


एसएसपी ने बताया कि यह लापरवाही नहीं बल्कि मर्डर का मामला है। स्कॉर्पियों में बीजेपी का झंडा लगे होने पर एसएसपी ने कहा कि किसी पार्टी का झंडा लगने से उसने ऐसा कर दिया ये मानना मेरे ख्याल से थो़ड़ा ज्यादा है। झंडा लगा हुआ किसी पार्टी का हो सकता है लेकिन यह घटना 4 लोगो के द्वारा की गयी है। इसमे और किसी के होने की कही से जांच में बात सामने नहीं आई है। 


निखिल राज खुद गाड़ी चला रहा था और उसके अन्य तीन दोस्त उस वक्त स्कॉर्पियों में सवार थे। पटना एसएसपी ने बताया कि निखिल के पिता जमीन की दलाली करते हैं। वो जमीन की खरीद और बिक्री करते हैं। स्कॉर्पियों सवार युवकों में नशे की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है। इन सभी के मोबाइल में कुछ वीडियो मिले है जिसकी जांच की जा रही है। इस हादसे में महिला सिपाही कोमल की मौत हो गयी जो नालंदा की रहने वाली थीं।