Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें... Bihar Police : बिहार पुलिस का गजब खेल ! SC-ST एक्ट की धारा लगाना ही भूल गई टीम; जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Mirai OTT Release Date: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने थिएटर्स में मचाया धमाल, अब ओटीटी पर आने को तैयार, जाने कब और कहां होगी रिलीज?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Aug 2025 05:59:37 PM IST
विधायक जी के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़ - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: पंचायत सचिव के साथ हुए विवाद के बाद आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र काफी सुर्खियों में हैं. भाई वीरेन्द्र के बयान के बाद उनके बयान के अलग अलग तरीके से व्याख्या हो रही है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये है कि इस विवाद के बाद भाई वीरेन्द्र के सियासी भाव बढ गए हैं. सूत्रों की माने तो भाई वीरेन्द्र के फोन पर अधिकारी अब तुरंत रिस्पांस दे रहे हैं. यहां तक कि इलाके के पंचायत सचिव भी अब नाम से भाई वीरेन्द्र को पहचान रहे.
एक फोन कॉल ने बदल दिए हालात
भाई वीरेन्द्र की ओर से पंचायत सचिव को किया गया एक कॉल इतनी चर्चा में आ जाएगा ये खुद भाई वीरेन्द्र को भी नहीं पता था. आज की तारीख में भाई वीरेन्द्र के पास हर दिन सैंकडों फोन कॉल आ रहे हैं. फोन करने वाला हर सख्स भाई वीरेन्द्र से उसी विवाद के बारे में जानना सुनना चाहता है. लेकिन भाई वीरेन्द्र उन तमाम बातों को भूल आगे बढना चाहते हैं.
सेल्फी के लिए लग रही होड़
पंचायत सचिव के साथ हुए विवाद के बाद समाज का दो धरा सामने आ खडा हुआ है. एक धरा मामले को दलित एंगिल से जोडते हुए भाई वीरेन्द्र को दोषी ठहरा रहा है तो दूसरा धरा भाई वीरेन्द्र को सपोर्ट कर रहा है. सोशल मीडिया में भी ये मुद्दा छाया हुआ है. आलम ये है कि भाई वीरेन्द्र जहां जा रहे हैं वहां सेल्फी लेने वालों की भी होड लग रही है. सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं लडके और लडकियां भी भाई वीरेन्द्र के फैन हो गए हैं. सूत्रों की माने तो भाई वीरेन्द्र बीते दिनों दिल्ली रुटीन चेकअप के लिए एम्स गए थे. वहां भी लोगों को क्रेज भाई वीरेन्द्र को लेकर देखने को मिला.
पब्लिक समस्या को लेकर सुनवाई करना भाई वीरेन्द्र का मजबूत पक्ष बना
दरअसल समाज का एक बडा वर्ग भाई वीरेन्द्र के पक्ष में इसलिए खडा हो गया क्योंकि भाई वीरेन्द्र ने पब्लिक की समस्या को लेकर पंचायत सचिव को फोन किया था. पब्लिक भी सरकारी कार्यशैली को लेकर परेशान रहती है. ऐसे में मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर पंचायत सचिव को फोन करना और पंचायत सचिव की ओर से एक विधायक के साथ ऐसा बर्ताव करना लोगों को पसंद नहीं आया. यही वजह रही कि पब्लिक ने खुलकर भाई वीरेन्द्र को सपोर्ट कर दिया है.
भाई वीरेन्द्र पर बन रहे गाने और मीम्स
घटना के बाद भाई वीरेन्द्र काफी सुर्खियों में आ गए हैं. अलग अलग दल के नेताओं के भी खूब रिएक्शन मामले पर आ रहे हैं. एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग की भी बात कही जा रही है. इतना ही नहीं भाई वीरेन्द्र पर तो अब मीम्स और गाने भी बनने लगे हैं. भाई वीरेन्द्र के समर्थक भोजपूरी में अलग अलग एंगल से गाना भी बना रहे हैं.
अधिकारियों के बीच भाई वीरेन्द्र का रिस्पांस रेट बढा
घटना के बाद भाई वीरेन्द्र को लेकर अधिकारियों का रिस्पांस रेट बढ गया है. सूत्रों की माने तो विपक्ष में रहने के बावजूद अधिकारी भाई वीरेन्द्र के फोन कॉल का तुरंत जवाब दे रहे हैं. इतना ही नहीं अब इलाके के पंचायत सचिव भाई वीरेन्द्र के नाम से ही उनको तुरंत रिस्पांस दे रहे हैं. उन्हें विधायक के रुप में अपना परिचय देने की जरुरत नहीं पडती.