1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Aug 2025 05:49:45 PM IST
मोदी-शाह का बिहार दौरा - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बिहार की सियासी सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब वे पटना नहीं आएंगे। नये कार्यक्रम के अनुसार, 8 अगस्त को अमित शाह सीधे सीतामढ़ी पहुंचेंगे। गृह मंत्री दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए सीतामढ़ी जाएंगे। पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह को 7 अगस्त को पटना आना था और अगले दिन यानी 8 अगस्त को सीतामढ़ी का दौरा करना था। लेकिन अब कार्यक्रम में फेरबदल कर सीधे सीतामढ़ी जाने का निर्णय लिया गया है।
शाह का सीतामढ़ी दौरा
देश के गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुरौनाधाम में मां जानकी मंदिर के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. पुनौराधाम परिसर में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास और भूमि पूजन आठ अगस्त को होना है. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य व साधु संत शामिल होंगे.
सीतामढ़ी दौरे के दौरान अमित शाह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस सभा में बिहार में एनडीए के लिए 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजबूती पर जोर दिया जाएगा। शाह और नीतीश के दौरे को लेकर बीजेपी-जेडीयू कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और तैयारी तेज़ कर दी गई है।
पीएम मोदी का भी दौरा तय
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भी तय हो गया है। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गया पहुंचेंगे। यहां वे हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम का यह दौरा विकास परियोजनाओं पर केंद्रित होगा, लेकिन इसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
राजनीतिक मायने
अमित शाह और नरेंद्र मोदी के इस महीने होने वाले दौरे को बिहार की राजनीति में एनडीए की चुनावी तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। शाह का सीतामढ़ी में सभा करना उत्तर बिहार के वोटरों को साधने की कोशिश मानी जा रही है, वहीं गया में पीएम मोदी का कार्यक्रम दक्षिण और मगध क्षेत्र के लिए राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।