Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Jul 2025 10:32:48 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार में एक बार फिर से यह सवाल गूंजने लगा है, क्या राज्य में 'जंगलराज' लौट रहा है? यह सवाल इस लिए खड़े होना भी उचित हैं। बीते दिन पटना के नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने इस सवाल को एक बार फिर सतह पर ला खड़ा किया है। शुक्रवार देर रात राजधानी में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने सरकार के सुशासन के दावों को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
गोपाल खेमका मगध अस्पताल के मालिक और एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे। उनकी 4 जुलाई की रात लगभग 11 बजे, गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पनाश होटल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना न केवल राज्य की राजधानी में सुरक्षा की पोल खोलती है, बल्कि इससे पहले के उन आठ बड़े व्यापारियों की हत्याएं भी ताजा हो गई हैं जो सिर्फ 2025 में मारे गए।
वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पिछले 4 महीने में 115 हत्या की घटनाएं हुई है। यानी हर 25 घंटे में एक हत्या की घटना हुई है। कानून की बिगड़ती स्थिति पर जून में IG से लेकर पटना SSP समेत पटना पूर्वी SP डॉ. के रामदास, सेंट्रल SP स्वीटी सहरावत और पश्चिमी SP सरथ आर एस का ट्रांसफर कर दिया गया।
उन 8 बिजनेस मैंन जिन्हें अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया उसमें...
गोपाल खेमका
बिहार के पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या गांधी मैदान थाना क्षेत्र में उनके अपार्टमेंट के सामने मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना 4 जुलाई की देर रात 11 बजे की है।
अंजनी सिंह
पटना के जमीन कारोबारी अंजनी सिंह की पुनपुन के सोहगी-कंडाप पथ पर कंडाप पैक्स गोदाम के पास 22 जून 2025 की रात गोली मारकर हत्या की गई। उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने गर्दन के नीचे गोली मार कर हत्या कर दी।
रजी अहमद उर्फ नन्हू मियां
बिहार के जमीन कारोबारी रजी अहमद की 19 जून 2025 की शाम नालंदा के पनहेस्सा गांव में गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए गए।
विनय गुप्ता
भागलपुर के किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की मई 2025 में नवगछिया बाजार, हडिया पट्टी में नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
रमेश चंद्रा
मार्च 2025 में मुजफ्फरपुर में एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी रमेश चंद्रा की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, लेकिन मास्टरमाइंड अभी तक फरार है।
संजय अग्रवाल
इसी साल यानि अप्रैल 2025 को गया में एक नामी ज्वेलर संजय अग्रवाल की दुकान लूटने के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना को रंगदारी से जोड़ा गया।
सुरभि
मार्च 2025 में एशिया हॉस्पिटल की मालकिन सुरभि की हत्या उनके चैंबर में घुसकर गोली मारकर की गई। इसमें उनके पति सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विनोद मेहता
जनवरी 2025 में भागलपुर के कपड़ा व्यवसायी विनोद मेहता की उनके घर के पास चाकू मारकर हत्या की गई। इस मामले में रंगदारी और आपसी रंजिश की आशंका जताई गई। इसके अलावा, बीते 23 दिनों में पुलिस पर कई हमले हुए हैं, जिससे यह भी सवाल उठने लगा है कि अपराधियों में अब पुलिस का डर नहीं रह गया है।