ब्रेकिंग न्यूज़

Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, सड़क हादसे में बुरी तरह हुए थे घायल ANANT SINGH : मोकामा विधानसभा सीट: पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, अभी तक नहीं तय हुआ विपक्षी कैंडिडेट का नाम Indian Air Force Day 2025: भारतीय वायु सेना का 93वां स्थापना दिवस आज, जानिए कब से हुई शुरुआत Cyber Crime News: स्विटजरलैंड में नौकरी कीजिएगा... विदेश में फर्जी नौकरी का झांसा देकर युवक से लाखों की लूट Bihar Politics: "NDA के सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल, मांझी का बड़ा बयान, कहा - हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी!" Bihar Election 2025: कौन नेता बना सकता है सबसे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड? जान लें... Bihar Police : बिहार पुलिस का गजब खेल ! SC-ST एक्ट की धारा लगाना ही भूल गई टीम; जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला Mirai OTT Release Date: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने थिएटर्स में मचाया धमाल, अब ओटीटी पर आने को तैयार, जाने कब और कहां होगी रिलीज?

Bihar News: एक क्रेडिटखोर, दूसरा क्रेडिट चोर, सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर बोला तीखा हमला

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Aug 2025 10:39:28 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और सत्तारूढ़ दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। 


दरअसल, सम्राट चौधरी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार को सिर्फ पिछड़ेपन की ओर धकेला है और आज भी जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वो कुख्यात 90 का दशक वाला शासन रहा, जिसमें जंगलराज, अपहरण उद्योग और जातिगत हिंसा अपने चरम पर थी। उससे पहले 40 साल तक कांग्रेस का शासन रहा, जिसने बिहार को बदहाली की तरफ ले जाया।"


उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में भी 2014 तक आरजेडी और कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन इन पार्टियों ने न तो बिहार में रोजगार लाने की कोशिश की, न व्यापार को बढ़ावा देने की नीति अपनाई, न जातिवार जनगणना कराने की इच्छाशक्ति दिखाई, और न ही बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में अवसर देने की कोई ठोस नीति लागू की।


उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब एनडीए सरकार कोई भी जनकल्याणकारी कदम उठाती है, तब आरजेडी और कांग्रेस कूदकर उसका क्रेडिट लेने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा, "अगर अपनी सरकार में कुछ किया होता तो आज क्रेडिट के लिए छटपटाना नहीं पड़ता। आरजेडी-कांग्रेस की पहचान ही यही है – एक क्रेडिटखोर है और दूसरा क्रेडिट चोर।"


राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सम्राट चौधरी का यह बयान चुनाव से पहले विपक्ष को घेरने की रणनीति का हिस्सा है। एनडीए सरकार खुद को विकास और सुशासन का प्रतीक बताने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्ष अब तक की सरकारों की नीतियों को विफल बताकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है।


सम्राट चौधरी पहले भी विपक्षी दलों विशेषकर राजद पर कई बार निशाना साध चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस को भी सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा कर दिया है। आने वाले समय में बिहार की राजनीति और गर्माने की पूरी संभावना है, क्योंकि सभी दल अपने-अपने एजेंडे के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं।