Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Sep 2025 11:38:47 AM IST
Bihar Bridge Construction - फ़ोटो FILE PHOTO
Bihar Bridge Construction : पटना जिले के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने वाली एक अहम योजना अब धरातल पर उतरने को तैयार है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत जिले में 18 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और चयनित एजेंसियों को अगले माह काम आवंटित कर दिया जाएगा।
इस परियोजना पर कुल 115 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन पुलों के बनने से न केवल गांवों की कनेक्टिविटी सुधरेगी, बल्कि बरसात के दिनों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। छोटे-छोटे नालों और नदियों के कारण बरसात के समय जो संपर्क बाधित हो जाता था, अब वह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
ग्रामीण कार्य विभाग ने पुलों के निर्माण के लिए योजना को दो चरणों में बांटा है। पहला चरण (वित्तीय वर्ष 2024-25) इस चरण में 14 पुल बनाए जाएंगे, जिन पर 74.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन पुलों की कुल लंबाई लगभग 580 मीटर होगी। दूसरा चरण (वित्तीय वर्ष 2025-26): इसमें शेष चार पुलों का निर्माण किया जाएगा। इन पर 41.16 करोड़ रुपये की लागत आएगी और कुल लंबाई लगभग 370 मीटर होगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी पुलों की स्वीकृति और टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परियोजना के तहत पटना जिले के कई प्रखंडों को आपस में जोड़ा जाएगा। पटना सदर, पालीगंज, मसौढ़ी, बाढ़ और दानापुर प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में पुलों का निर्माण होगा। इन क्षेत्रों में लंबे समय से लोग मिसिंग ब्रिज की वजह से परेशान थे। बरसात के दिनों में छोटी नदियां और नाले भर जाने से गांवों का संपर्क टूट जाता था।
अब नए पुलों के निर्माण के बाद न केवल आम लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि बच्चों को स्कूल और बीमारों को अस्पताल ले जाना भी सरल हो जाएगा।पुलों का असर केवल आवागमन तक सीमित नहीं रहेगा। इनके बनने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। किसानों को बरसात के मौसम में अपनी फसल को बाजार तक ले जाने में बड़ी कठिनाई होती थी। कई बार उपज समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पाती थी, जिससे नुकसान उठाना पड़ता था।
नए पुलों के साथ-साथ एप्रोच रोड और तकनीकी संरचनाएं भी विकसित की जाएंगी। इसका सीधा फायदा किसानों और ग्रामीण कारोबारियों को मिलेगा। अब कृषि उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंचेंगे और किसानों की आय में सुधार होगा।
निर्माण कार्य से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। बड़ी संख्या में मजदूर, तकनीकी कर्मचारी और ठेकेदार इस प्रक्रिया से जुड़ेंगे। इसके अलावा पुलों के बनने से ग्रामीण बाजारों और छोटे व्यवसायों को भी नई रफ्तार मिलेगी। पुल निर्माण का ऐलान मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान हुआ था। उस समय ग्रामीणों ने सीधे मुख्यमंत्री के सामने मिसिंग ब्रिज और कनेक्टिविटी की समस्याओं को रखा था। उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सेतु योजना के तहत इन पुलों को मंजूरी देने का आश्वासन दिया था। अब यह योजना अमल के चरण में प्रवेश कर चुकी है।
ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या बरसात में सामने आती है। अक्सर छोटे-छोटे नाले और घाटी का पानी बढ़ जाने से गांव कट जाते थे। न तो बच्चे स्कूल जा पाते थे और न ही बीमारों को समय पर अस्पताल ले जाना आसान होता था। इन पुलों के बनने से यह समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी और ग्रामीणों को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन की सुविधा मिलेगी।