Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 15 Sep 2025 01:03:52 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार सरकार की व्यवस्था ऐसी लुंज-पुंज हो गई है कि पैसा भी नहीं ले पा रही है. किसी भी राज्य की व्यवस्था टैक्स पर निर्भर है, बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए रेवेन्यू और भी महत्वपूर्ण है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि ऑनलाइन पैसा भुगतान वाला पोर्टल हफ्ते भर से खराब है. फिर भी अफसरों को फर्क नहीं पड़ रहा. ऑनलाइन शुल्क भुगतान को लेकर आमलोग परेशान हैं, कोई काम नहीं हो रहा, निदान कब होगा. यह बताने वाला कोई नहीं. सरकार को अब सिर्फ चुनाव दिख रहा है तो अधिकारी भी मनमौजी हो गए हैं. इसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.
बिहार में ONLINE GOVERNMENT RECEIPT ACCOUNT SYSTEM(OGRAS) है. संक्षेप में इसे OGRAS कहते हैं. यह एक ऑनलाइन सरकारी रसीद लेखा प्रणाली है. जो मुख्य रूप से बिहार जैसे राज्य में टैक्स और अन्य सरकारी शुल्कों के ऑनलाइन भुगतान में उपयोग की जाती है. यह ऑनलाइन सरकारी सिस्टम के माध्यम से ग्राहक विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए शुल्क भुगतान करता है.
बिहार में हालात ऐसे हो गए हैं कि ONLINE GOVERNMENT RECEIPT ACCOUNT SYSTEM(OGRAS) के माध्यम से पैसा जमा नहीं हो रहा. ऑनलाइन व्यवस्था पिछले कई दिनों से फेल बताई जा रही है. टैक्स जमा नहीं हो रहा है. कई विभागों में काम बंद पड़े हैं. जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इसके बाद भी किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा. जानकारी के अनुसार, पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से (OGRAS) के माध्यम से ऑनलाइन चालान नहीं निकल रहा. जो ग्राहक पैसे जमा करने की कोशिश कर रहे, उनका पैसा फंस जा रहा. कई ऐसे विभाग हैं,जैसे परिवहन विभाग, राजस्व विभाग में ऑनलाइन माध्यम से टैक्स जमा नहीं हो पा रहा. ग्राहक परेशान हैं, चालान नहीं कटेगा तो काम नहीं होगा. यह हालात पिछले कई दिनों से है. परिवहन विभाग के काउंटर बंद पड़े हैं. जब टैक्स ही जमा नहीं हो रहा,तो चालान निर्गत नहीं हो रहा. ऐसे में आमलोगों का काम ठप पड़ा हुआ है.
बता दें ,ONLINE GOVERNMENT RECEIPT ACCOUNT SYSTEM(OGRAS) के संचालन का जिम्मा वित्त विभाग के पास है. वित्त विभाग ने इस प्रणाली को सुचारू रूप से संचालन पर मोटी रकम खर्च करता है. इसके बाद भी स्थिति ऐसी है कि एक हफ्ते से ONLINE GOVERNMENT RECEIPT ACCOUNT SYSTEM खराब पड़ा है. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन टैक्स जमा करने वाला सिस्टम (OGRAS) से भारी परेशानी हो रही है. सेवा हफ्ते भर से खराब है. हमलोग ग्राहकों को समझाते-समझाते परेशान हैं. अब तक निदान नहीं निकल पाया है.