1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 12:15:22 PM IST
बिहार कैबिनेट - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Cabinet 2025: बिहार सरकार की नई कैबिनेट की पहली बैठक आज बुलाई गई, जिसमें राज्य के विकास और युवा सशक्तिकरण से जुड़े 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में सबसे अहम एजेंडा था युवाओं और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए नीति निर्धारण, जिसमें राज्य अंतर्गत प्रतिभाशाली उद्यमियों और युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी गतिविधियों का विस्तार शामिल है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जो राज्य में स्टार्टअप्स और न्यू एज इकोनॉमी प्रक्षेत्र में रोजगार सृजन गतिविधियों को विस्तारित और प्रोत्साहित करने के लिए जिम्मेदार होगी। इस समिति का उद्देश्य होगा कि सभी योजनाओं का सतत अनुश्रवण और कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। समिति में उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और उद्यमिता सलाहकार शामिल होंगे, जो राज्य के युवाओं और नए उद्यमों के लिए नीति सुधार और मार्गदर्शन करेंगे।
सरकार ने स्पष्ट किया कि इस पहल का लक्ष्य राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराना है। नए स्टार्टअप्स और न्यू एज इकोनॉमी प्रक्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता, तकनीकी सहयोग और प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, राज्य में स्मार्ट इकोनॉमी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को अवसर देने पर जोर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं की ऊर्जा और नवाचार क्षमता को केंद्र में रखते हुए राज्य में नए रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा देगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे योजना का शीघ्र क्रियान्वयन और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि राज्य के युवा सफल और आत्मनिर्भर उद्यमी बन सकें।