ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की बिहार के DCLR कार्यालयों की रैंकिंग, जानिए.. किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी?

Bihar News: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मई माह की डीसीएलआर कार्यालयों की रैंकिंग जारी की। विभाग का उद्देश्य राजस्व सेवाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 27 Jun 2025 04:19:47 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो file

Bihar News: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हर महीने राज्य के सभी अंचल कार्यालयों से लेकर जिला समाहर्त्ता कोर्ट तक की रैंकिंग जारी की जा रही है। मुख्यालय स्तर से नियमित रूप से राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है ताकि आमजनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समय से मिल सके।


इसी क्रम में विभाग द्वारा राज्य के सभी 101 भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की समीक्षा कर उनकी मई माह की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में   पूर्वी चंपारण का चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय पहले स्थान पर, शेखपुरा का शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय दूसरे और मुंगेर का तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय तीसरे स्थान पर बरकरार है।


सुपौल का निर्मली भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय पांचवें से चौथे तो अरवल का अरवल भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय 58 वें से पांचवें नंबर पर आ गया है। दरभंगा का बिरौल डीसीएलआर कार्यालय 12 वें से छठे, नालंदा का हिलसा डीसीएलआर कार्यालय सातवें स्थान पर बरकरार है। पटना का पालीगंज डीसीएलआर कार्यालय नौवें से आठवें, सीतामढ़ी का बेलसंड डीसीएलआर कार्यालय छठे से खिसककर नौवें तो बेगूसराय का बेगूसराय डीसीएलआर कार्यालय दसवें स्थान पर बरकरार है। 


पूर्वी चंपारण का पकड़ीदयाल 23 वें स्थान से छलांग लगाकर 11 वें स्थान पर, बेगूसराय का तेघड़ा 17 वें से 12 वें, नालंदा का बिहारशरीफ 26 वें से 13 वें, जहानाबाद का जहानाबाद 16 वें से 14 वें और औरंगाबाद का औरंगाबाद डीसीएलआर कार्यालय लंबी छलांग लगाते हुए 88 वें से 15 वें स्थान पर आ गया है। गया का शेरघाटी 14 वें से खिसककर 16 वें तो बेगूसराय का बलिया 11 वें से 17 वें स्थान पर चला गया। भोजपुर का पीरो 53 वें से 18 वें, नालंदा का राजगीर 24 वें से 19 वें एवं वैशाली का महुआ डीसीएलआर कार्यालय 28 वें से 20 वें स्थान पर आ गया है।


रैंकिंग का आधार

परिमार्जन प्लस के सुपरविजन पर 15, म्यूटेशन के सुपरविजन पर 15, अंचल कार्यालयों के निरीक्षण पर 10, अभियान बसेरा-2 पर 15, म्युटेशन अपील पर 15, आधार सीडिंग की स्थिति पर 05, बीएलडीआरए पर 20 अंक निर्धारित है। टॉपर चकिया भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 100 में 81.97, दूसरे टॉपर शेखपुरा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 79.77 अंक मिले हैं तो  तीसरे टॉपर तारापुर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय को 78.72 अंक मिले हैं। 


टॉप 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय

1.चकिया (पू. चंपारण)-81.97 अंक

2. शेखपुरा (शेखपुरा)- 79.77 अंक 

3. तारापुर (मुंगेर)-78.72 अंक

4. निर्मली (सुपौल)-77.82 अंक

5. अरवल (अरवल)–76.52 अंक

6. बिरौल (दरभंगा)-76.16 अंक

7. हिलसा (नालंदा)-74.79 अंक

8. पालीगंज (पटना)- 74.71 अंक

9. बेलसंड (सीतामढ़ी)- 74.27 अंक

10. बेगूसराय (बेगूसराय)- 72.87 अंक


अंतिम 10 भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय

1. आरा सदर (भोजपुर)- 55.27 अंक

2. फारबिसगंज (अररिया)- 55.22 अंक

3. मुजफ्फरपुर पूर्वी (मुजफ्फरपुर)- 53.60 अंक

4. बेतिया (प. चंपारण)- 53.43 अंक

5. दानापुर (पटना)- 53.11 अंक

6. सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)- 51.39 अंक

7. फुलपरास (मधुबनी)- 51.22 अंक

8. जयनगर (मधुबनी)- 50.82 अंक

9. भागलपुर सदर (भागलपुर)- 49.95 अंक

10. नवगछिया (भागलपुर)- 37.16 अंक


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि विभाग द्वारा नियमित रूप से सभी कार्यों की समीक्षा ऑनलाइन–ऑफलाइन दोनों मोड में की जा रही है। समीक्षा के अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं। समीक्षा का असर रैंकिंग पर भी पड़ रहा है। मई माह में कई भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालयों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। विभाग का उद्देश्य भी यही है कि राज्य की जनता को राजस्व संबंधित किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसलिए जिलों में जाकर भी राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है।