शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया

बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीतनराम मांझी ने जीत पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने गठबंधन साथियों को बधाई दी, जबकि मांझी ने इसे पीएम के नेतृत्व की जीत बताया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 09:35:51 PM IST

बिहार

एनडीए की बड़ी जीत - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गये हैं। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए भारी मतों से विजयी हुई है। वही महागठबंधन का सुपरा साफ हो गया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने 6 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें 5 ने जीत हासिल की। हम पार्टी का स्ट्राइक रेट शानदार रहा। 


कुटुंबा से ललन राम, इमामगंज से दीपा कुमारी, बाराचट्टी से ज्योति देवी, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और अतरी के रोमित कुमार चुनाव जीत गये हैं। इस जीत से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन गदगद हैं। एनडीए की इस बड़ी जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है। 


एनडीए की इस बड़ी जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।


पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद केन्द्रीय मंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक्स पर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ये जीत आपके कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता की है। आपके नेतृत्व पर बिहार सहित देश का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। बहुत-बहुत आभार..


नेतृत्व ही संगठन को मज़बूत बनाता है और हमारे चहेते नेता @narendramodi जी का नेतृत्व अपने आप में अद्वितीय है। बिहार चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम के बाद अभी माननीय प्रधानमंत्री जी से फ़ोन पर बातचीत हुई और मैंने बिहार चुनाव में उनके कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार सहित गयाजी के जनता मालिक को मेरा हृदय से नमन!


उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा पार्टी (सेक्युलर) के मेरे गयाजी के इमामगंज विधानसभा से श्रीमती दीपा कुमारी जी, बाराचट्टी विधानसभा से श्रीमती ज्योति देवी जी,अतरी विधानसभा से श्री रोमित कुमार जी, सिकंदरा विधानसभा से श्री प्रफुल्ल कुमार मांझी जी तथा कुटुम्बा विधानसभा से श्री ललन राम जी को शानदार जीत पर अनंत बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी जनता की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे। बिहार की जनता मालिक का हृदय से आभार!


जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि डपोरशंखी वादों, नफरत भरी सोच और जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया है।  NDA की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सुशासन की जीत है। इस भव्य जीत के लिए NDA के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अशेष शुभकामनाएं!