1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 03:53:47 PM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात - फ़ोटो REPORTER
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है। लेकिन जो रूझान सामने आ रहे हैं, उसमें एनडीए भारी मतों से जीत हासिल करती दिख रही है। एनडीए 210 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग ने पहली जीत की घोषणा की है। कल्याणपुर सीट से जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी 38 हजार 586 वोट से चुनाव जीत गये हैं। उन्हें 1 लाख 18 हजार 162 वोट मिले है। एनडीए की इस अपार जीत को देखकर जेडीयू के नेता गदगद हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई दे रहे हैं। जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। एडीए की प्रचंड जीत की बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।
वही जेडीयू और बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक जीत को लेकर आज होली और दिवाली मनाई। एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। वही आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।