चुनाव आयोग ने की आरजेडी के पहले विजयी उम्मीदवार के नाम की घोषणा, फतुहा से विधानसभा चुनाव जीते रामानंद यादव

बिहार चुनाव 2025 की मतगणना में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अब तक घोषित 13 परिणामों में बीजेपी और जेडीयू ने छह–छह सीटें जीतीं, जबकि फतुहा से आरजेडी के रामानंद यादव विजयी रहे। एनडीए की बढ़त से जेडीयू और बीजेपी कार्यालयों में जश्न का..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 04:44:45 PM IST

बिहार

रामानंद यादव की जीत - फ़ोटो REPORTER

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है। लेकिन जो रूझान सामने आ रहे हैं, उसमें NDA भारी मतों से जीत हासिल करती दिख रही है। एनडीए 200 से ज्यादा सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। चुनाव आयोग ने अभी तक 13 सीटों पर उम्मीदवारों के जीत की घोषणा कर दी है। जिसमें बीजेपी के 6 और जेडीयू के 6 वही आरजेडी के एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। 


बेलागंज से जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, मसौढ़ी से अरुण मांझी, अलौली से राम चंद्र सदा, हरनौत से हरि नारायण सिंह, मोकामा से अनंत कुमार सिंह, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी और बीजेपी के मधुबन से राणा रंधीर, लौरिया से विनय बिहारी, बरुराज से अरुण कुमार सिंह, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, नरकटियागंज से संजय कुमार पांडेय,गया से प्रेम कुमार चुनाव जीत गये हैं। एनडीए की इस अपार जीत को देखकर जेडीयू के नेता गदगद हैं। वही फतुहा से आरजेडी प्रत्याशी रामानंद यादव भी चुनाव जीत गये हैं। 


फतुहा प्रत्याशी डॉ. रामानंद यादव 7 हजार 992 वोट से चुनाव जीत गये हैं। इन्हें 90 हजार 558 वोट मिले हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की उम्मीदवार रुपा कुमारी को उन्होंने हरा दिया है। तीसरे नंबर फतुहा से जन सुराज पार्टी के राजू कुमार रहे। रामानंद यादव की जीत की खबर मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। 


वही कल्याणपुर सीट से जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी 38 हजार 586 वोट से चुनाव जीत गये हैं। उन्हें 1 लाख 18 हजार 162 वोट मिले है। बेलागंज से जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी दो हजार 882 वोट से जीत गई हैं। उन्हें 95 हजार 685 वोट मिले हैं। वही राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 92 हजार 803 वोट मिले है। जबकि तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी लालू यादव रहे हैं।