Bihar Crime News: प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोले राज Nawada crime : मानवता हुई शर्मसार! महिला का सिर मुंडवाया,पति की मौत और पत्नी की हालत गंभीर Bihar Govt Jobs 2025 : TRE 4 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, एक सप्ताह से अंदर आ जाएगा डेट; बस इन बातों का रखें ध्यान R Ashwin Retirement: आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा...आर. अश्विन ने कहा क्रिकेट को अलविदा ATTACK ON MINISTER : बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पर जानलेवा हमला, 1 किलोमीटर तक पैदल भागे Ragging: रात को फोन कर बुलाकर सुबह तक किया टॉर्चर, बिहार के इस कॉलेज में रैगिंग का सिलसिला जारी Bihar Election 2025 : सोशल मीडिया बना सियासी दलों का सबसे बड़ा हथियार, इस तरह से मतदाताओं को लुभाने की होड़ Festive Season Car Offers: गणेशोत्सव के शुरुआत होते ही कार कंपनियों ने पेश किए बंपर डिस्काउंट ऑफर, इन गाड़ियों पर लाखों की छूट Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, 3 सितंबर से 42 सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन Bihar News: त्योहारों में सफर आरामदायक बनाने के लिए सख्त हुई बिहार सरकार, चालकों के प्रशिक्षण समेत इन चीजों पर हुआ बड़ा फैसला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 11:26:20 AM IST
Bihar Election 2025 - फ़ोटो file photo
Bihar Election 2025 : बिहार के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस साल यहां विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में जनता के बीच अपनी पहुंच और पहचान मजबूत करने के लिए राजनीतिक दल न सिर्फ रैलियों और जनसभा पर अधिक फोकस बल्कि दूसरे हथियार भी अपना रहे हैं ताकि वह अंतिम से अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक भी पहुंच जाए और इसके लिए उनका सबसे बड़ा हथियार बन रहा है सोशल मीडिया।
दरअसल,बिहार चुनाव की आहट के साथ ही राज्य के जीतने भी राजनीतिक दल हैं वह सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक,इंस्टा,एक्स,युटुब पर अधिक एक्टिव हो गए हैं। यहां वोटरों को लुभाने के लिए AI तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। NDA और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों के घटक दल इस मोर्चे पर एक दूसरे से होड़ ले रहे हैं।
प्रशांत किशोर के पार्टी में भी वोटरों को एकजुट करने में इंटरनेट मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है। इस पार्टी के पास अभी सबसे अधिक 21 लाख फेसबुक फ्लॉवर्स है। वहीं एक्स पर दो लाख लोग जनसुराज को फालो कर रहे हैं। कभी तकनीकी रूप से पिछड़ा माना जाने वाला राष्ट्रीय जनता दल फेसबुक और एक्स के समेकित फालोअर्स (24 लाख) के मामले में बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। राजद के 13 लाख से अधिक फेसबुक, जबकि 11 लाख से अधिक एक्स फालोवर्स हैं।
इसके बाद भाजपा-बिहार के 11 लाख फेसबुक और सात लाख एक्स फॉलोवर्स हैं। वहीं जदयू नौ लाख फेसबुक और 3.11 लाख एक्स फालोअर्स के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद कांग्रेस, लोजपा (रा), वीआइपी, भाकपा माले और माकपा जैसे दल हैं। फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में भाकपा और रालोजपा जैसे दल सबसे पीछे हैं, जिनके पांच हजार से भी कम फालोअर्स हैं।
इधर, भाजपा वोटरों को लुभाने के लिए एआइ से बने दौर की याद दिलाई जा रही तो बिहार में हुए बदलावों वीडियो साझा कर रही है। इसमें पुराने जंगलराज के को भी दिखाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे और रैली के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। रोज औसत 18-24 पोस्ट किए जा रहे हैं।
इसके अलावा जदयू भी हर दिन करीब 24-28 फेसबुक पोस्ट रोज कर रहा है। इसमें नीतीश कुमार के 20 सालों के शासनकाल में हुए बदलावों पर ही मुख्यतौर पर फोकस है। इसके लिए एआइ से बने वीडियो साझा किए जा रहे। आमलोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिखाई जा रहीं। लालू-तेजस्वी पर हमला करता हुआ एआइ वीडियो भी साझा किया जा रहा है।
राजद के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पैर तेजस्वी यादव छाए रहते हैं। उनके भाषण और जनसंपर्क पर फोकस है। एआइ की मदद से वीडियो बनाकर बेरोजगारी पर चोट की जा रही। नीतीश, ललन सिंह, अशोक चौधरी जैसे नेताओं के पुराने वीडियो भी साझा कर विरोधाभास दिखाया जा रहा। हर 16-18 फेसबुक पोस्ट किए जा रह है।