Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका Ayodhya Temple : प्राण प्रतिष्ठा से अलग होगा राम मंदिर निर्माण का पूर्णता समारोह,जानिए क्या है ख़ास तैयारी Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Election 2025: आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की प्रचार गाड़ी जब्त, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन Bihar Elections : सहनी के लिए तेजस्वी ने अपने कैंडिडेट को पार्टी से निकाला, अब गौड़ा बौराम सीट पर किसे समर्थन देंगे लालू यादव हो गया क्लियर Bihar Election 2025: PM मोदी के कैमूर दौरे की तैयारी तेज, इस दिन विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar Election 2025: ‘बंटना नहीं है, अगर बंटेंगे तो कटेंगे.. याद रखिएगा’, सीएम योगी ने अप्पू, पप्पू और टप्पू से बिहार के लोगों को किया सावधान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 11:26:20 AM IST
Bihar Election 2025 - फ़ोटो file photo
Bihar Election 2025 : बिहार के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस साल यहां विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में जनता के बीच अपनी पहुंच और पहचान मजबूत करने के लिए राजनीतिक दल न सिर्फ रैलियों और जनसभा पर अधिक फोकस बल्कि दूसरे हथियार भी अपना रहे हैं ताकि वह अंतिम से अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक भी पहुंच जाए और इसके लिए उनका सबसे बड़ा हथियार बन रहा है सोशल मीडिया।
दरअसल,बिहार चुनाव की आहट के साथ ही राज्य के जीतने भी राजनीतिक दल हैं वह सोशल मीडिया जिसमें फेसबुक,इंस्टा,एक्स,युटुब पर अधिक एक्टिव हो गए हैं। यहां वोटरों को लुभाने के लिए AI तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। NDA और महागठबंधन दोनों ही गठबंधनों के घटक दल इस मोर्चे पर एक दूसरे से होड़ ले रहे हैं।
प्रशांत किशोर के पार्टी में भी वोटरों को एकजुट करने में इंटरनेट मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है। इस पार्टी के पास अभी सबसे अधिक 21 लाख फेसबुक फ्लॉवर्स है। वहीं एक्स पर दो लाख लोग जनसुराज को फालो कर रहे हैं। कभी तकनीकी रूप से पिछड़ा माना जाने वाला राष्ट्रीय जनता दल फेसबुक और एक्स के समेकित फालोअर्स (24 लाख) के मामले में बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। राजद के 13 लाख से अधिक फेसबुक, जबकि 11 लाख से अधिक एक्स फालोवर्स हैं।
इसके बाद भाजपा-बिहार के 11 लाख फेसबुक और सात लाख एक्स फॉलोवर्स हैं। वहीं जदयू नौ लाख फेसबुक और 3.11 लाख एक्स फालोअर्स के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद कांग्रेस, लोजपा (रा), वीआइपी, भाकपा माले और माकपा जैसे दल हैं। फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में भाकपा और रालोजपा जैसे दल सबसे पीछे हैं, जिनके पांच हजार से भी कम फालोअर्स हैं।
इधर, भाजपा वोटरों को लुभाने के लिए एआइ से बने दौर की याद दिलाई जा रही तो बिहार में हुए बदलावों वीडियो साझा कर रही है। इसमें पुराने जंगलराज के को भी दिखाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे और रैली के वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। रोज औसत 18-24 पोस्ट किए जा रहे हैं।
इसके अलावा जदयू भी हर दिन करीब 24-28 फेसबुक पोस्ट रोज कर रहा है। इसमें नीतीश कुमार के 20 सालों के शासनकाल में हुए बदलावों पर ही मुख्यतौर पर फोकस है। इसके लिए एआइ से बने वीडियो साझा किए जा रहे। आमलोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिखाई जा रहीं। लालू-तेजस्वी पर हमला करता हुआ एआइ वीडियो भी साझा किया जा रहा है।
राजद के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पैर तेजस्वी यादव छाए रहते हैं। उनके भाषण और जनसंपर्क पर फोकस है। एआइ की मदद से वीडियो बनाकर बेरोजगारी पर चोट की जा रही। नीतीश, ललन सिंह, अशोक चौधरी जैसे नेताओं के पुराने वीडियो भी साझा कर विरोधाभास दिखाया जा रहा। हर 16-18 फेसबुक पोस्ट किए जा रह है।