मतगणना के बीच मरीन ड्राइव की सैर को निकले लालू, राबड़ी आवास के बाहर पसरा सन्नाटा

बिहार चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मतगणना के दौरान अपनी विशेष रथ से मरीन ड्राइव की सैर को निकले, इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर सन्नाटा पसरा रहा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 06:52:15 PM IST

बिहार

कहीं खुशी-कहीं गम - फ़ोटो REPORTER

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आने शुरू हो गये हैं। रूझान के अनुसार बिहार में भारी बहुमत में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।  भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल यूनाईटेड (JDU), LJP (RV), HAM और RLM के कार्यकर्ताओं में खुशी और जश्न का माहौल है। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने भी NDA की भारी जीत पर खुशी जतायी है। चुनाव आयोग ने अभी तक 93 सीटों पर एनडीए की जीत की घोषणा कर दी है। एक ओर जहां एनडीए में जश्न का माहौल है तो वही महागठबंधन में मायूसी देखी जा रही है। 


कल तक जहां राबड़ी आवास में भीड़ देखने को मिल रही थी आज सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी सन्नाटे के बीच राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव मतगणना के दौरान शुक्रवार की शाम में अपनी विशेष रथ में सवार होकर नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट मरीन ड्राइव का सैर करने के लिए निकले। भारी सुरक्षा के बीच लालू का रथ राबड़ी आवास से मरीन ड्राइव के लिए रवाना हुआ। 


बताया जाता है कि अक्सर लालू घूमने के लिए शाम में मरीन ड्राइव जाते हैं और वहां लगने वाले फूड स्टॉल के पास उनकी गाड़ी रुकती है। उन्हें जो कुछ भी खाने की इच्छा रहती है वो खाते हैं। मरीन ड्राइव की सैर करने के बाद वो राबड़ी आवास लौट जाते हैं। लेकिन इस बार जब वोटों की गिनती हो रही थी और रूझान सामने आ गया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने नहीं जा रही है बल्कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार दोबारा बनने जा रही है। 


इसी बीच सुबह से टीवी देख रहे लालू शाम में अचानक रथ पर सवार होकर मरीन ड्राइव की सैर करने के लिए निकल गये। राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी थी लेकिन जब रूझान आने लगा तब लोग धीरे-धीरे वहां से चले गये। यही कारण है कि शाम में वहां सन्नाटा पसर गया।  

पटना से प्रेम कुमार की रिपोर्ट