ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग Bihar Crime News: बिहार में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, कई राउंड फायरिंग की खबर; दारोगा समेत कई जवान घायल

Bihar Electricity: सिर्फ मकान मालिकों को ही नहीं किराएदारों को भी मिलेगा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, बस करना होगा ये काम

Bihar Electricity: बिहार में किराएदारों को भी 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। पटना में मकान मालिक के साथ एग्रीमेंट कर नया बिजली कनेक्शन लेना होगा। बिजली कंपनी ने शुरू किया जागरूकता अभियान। जानिए पूरी प्रक्रिया..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Jul 2025 07:46:33 AM IST

Bihar Electricity

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Electricity: बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ सिर्फ मकान मालिकों तक सीमित नहीं रहेगी,  बिजली विभाग ने इसकी जानकारी दी है कि किरायेदारों को कैसे इस योजना का लाभ मिल सकता है. इसके लिए उन्हें एक कागजी कार्रवाई करनी होगी और वे भी मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे.


कैसे मिलेगा किराएदारों को लाभ?

राज्य सरकार और बिजली विभाग ने बताया है कि किराए पर रह रहे लोग कैसे मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठा सकते हैं. किराएदारों को योजना का लाभ उठाने के लिए मकान मालिक के साथ एक रेंट एग्रीमेंट करना होगा।  इस दस्तावेज़ के आधार पर बिजली विभाग से स्वतंत्र कनेक्शन और अलग मीटर प्राप्त किया जा सकता है. इसके बाद किराएदार को भी हर महीने 125 यूनिट तक की बिजली बिलकुल मुफ्त मिलेगी.


इस फैसले से पटना समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लाखों किराएदारों को राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पटना में इस योजना को लेकर किराएदारों में उत्साह देखा जा रहा है, और वे जानकारी लेने के लिए बिजली कार्यालयों में पहुंच रहे हैं।


घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बिजली विभाग और राज्य सरकार ने पहले ही ये साफ किया है कि मुफ्त बिजली योजना केवल घरेलू ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं के लिए लागू है। कमर्शियल या औद्योगिक उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है। सरकार इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार  करा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।


जानकारी के लिए लगाए जा रहे कैंप

इस योजना के बारे में लोगों को सही जानकारी देने के  लिए बिहार की दोनों बिजली कंपनियों को ओर से हर रोज अलग अलग जगहों पर  कैंप लगाए जा रहे हैं।  इन कैंपों में उपभोक्ताओं को योजना से जुड़ी सभी शर्तों, प्रक्रियाओं और लाभों की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है:

लोगों को साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दी जा रही है. उन्हें सोलर एनर्जी के लिए पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी दी जा रही हैं. वहीं बिजली बिल और आपूर्ति संबंधी शिकायतों का तत्काल समाधान भी किया जा रहा है. पटना के बिजली जीएम (राजस्व) अरविंद कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कैंपों के माध्यम से आम लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाना तय करें.


फ्री बिजली योजना की जानकारी देने के लिए पटना शहरी क्षेत्र में पेसू (पूर्वी) के अंतर्गत 29 स्थानों पर कैंप आयोजित किए गए हैं। वहीं, पेसू पश्चिमी क्षेत्र में भी शनिवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम और कैंप आयोजित किए जाएंगे। पटना के ग्रामीण इलाकों में भी जागरूकता अभियान तेज़ी से चलाया जा  रहा है. बिहटा विद्युत प्रमंडल के पालीगंज, दुल्हिनबाजार और बिक्रम, मसौढ़ी प्रमंडल के मानिकधाम और पुनपुन और फतुहा प्रमंडल के महारानीस्थान और फतुहा बाजार में नुक्कड़ नाटक और कैंपों के ज़रिए लोगों को योजना की जानकारी दी जा रही है.